Rajesh Sahni Fake Currency Case: एनआईए की टीम ने फेक करंसी केस में बिहार के मोतिहारी, पटना, भोजपुर, भागलपुर, कश्मीर के अनंतनाग और हैदराबाद में रेड डाली थी, लेकिन राजेश सहनी पकड़ में नहीं आया था. अब राजेश सहनी ने खुद जी न्यूज को फोन करके अपनी लाइव लोकेशन के बारे में जानकारी दी है.
Trending Photos
Motihari News: मोतिहारी के मुरली गांव में जिस राजेश सहनी के घर पर तलाशी लेने के लिए एनआईए की टीम गई थी, उसी राजेश सहनी ने खुद को निर्दोष बताते हुए एनआईए को चुनौती दे डाली. कल बुधवार को NIA ने RC-17/2024/NIA/DLI फेक करंसी केस में बिहार के मोतिहारी, पटना, भोजपुर, भागलपुर और कश्मीर के अनंतनाग सहित हैदराबाद में एक साथ छापेमारी की थी. मोतिहारी के संग्रामपुर थाने के मुरली गांव में बुधवार सुबह करीब 4 बजे से राजेश सहनी के घर छापेमारी शुरू हुई थी, जो 5 घंटे तक चली थी.
READ ALSO: मेयर के आसन के पीछे खड़े होकर सांसद के 2 स्टाफ वीडियो बना रहे थे:गरिमा देवी सिकारिया
एक दिन बाद गुरुवार को उसी राजेश सहनी ने ज़ी न्यूज़ को फोन कर यह दावा किया कि वह निर्दोष है. राजेश सहनी ने बेटे की कसम खाते हुए बताया कि जिंदगी में ना तो कभी नेपाल गया हूं और ना ही कभी फेक करंसी के लिए काम किया. उसने यह भी दावा किया कि फेक करंसी मामले में मोतिहारी में गिरफ्तार हुए भागलपुर के नजरे सद्दाम, भोजपुर के मोहम्मद वारिस, मोहमद जाकिर हुसैन या किसी अन्य से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है.
राजेश सहनी ने बताया कि फिलहाल वह वैशाली जिले में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, भगवानपुर में काम कर रहा है. इस वक्त वह संग्रामपुर मुरली गांव में मौजूद है. उसने एनआईए को चुनौती देते हुए कहा, जिसे गिरफ्तार करना है, वो मेरे घर आकर गिरफ्तार कर सकता है. NIA ने छापेमारी के दौरान राजेश की पत्नी का मोबाइल जब्त कर लिया था, जिसका उपयोग राजेश सहनी ही करता था.
पिछले साल मोतिहारी में फेंक करंसी के साथ तीन लोग पकड़े गए थे. फेंक करंसी को नेपाल से कश्मीर ले जाया जा रहा था. उस समय भागलपुर का नजरे सद्दाम सहित तीन लोग गिरफ्तार हुए थे. उस समय नजरे सद्दाम ने मोतिहारी पुलिस को बताया था कि उसे जाली नोट नेपाल के मुरली चक के राजेश सहनी वल्द शम्भू सहनी उपलब्ध कराता है.
READ ALSO: ‘फादर ऑफ क्राइम’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लालू परिवार पर फायर हो गए, बरसे जुबानी गोले
इसी क्लू पर दो माह पहले NIA ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया था. आरोपी राजेश सहनी का नाम, बाप का नाम और गांव का नाम एक समान है पर देश भारत के बदले नेपाल हो गया. एक तरफ राजेश के दावे और दूसरी तरफ NIA की रेड. राजेश सच बोल रहा है या झूठ, यह तो वक्त बताएगा.
मोतिहारी से पंकज कुमार की रिपोर्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!