चोरी का ये तरीका आपका हिला देगा दिमाग! पहले पिलाई शराब...फिर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604838

चोरी का ये तरीका आपका हिला देगा दिमाग! पहले पिलाई शराब...फिर

Vaishali Crime News: वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र के घाटारों में चोरों का आतंक दिखाई दिया. यहां पर चोरों ने बीस लाख रुपए के साथ आभूषण समेत घर के कीमती कपड़े चोर उठा ले गए.

 

बिहार की खबरें

Vaishali News: वैशाली जिले के करताहा थाना के घटारो गांव में फिर चोरों ने एक घर में हाथ साफ किया। इस घटना को अंजाम देने में शराब का खेल हुआ. यहां चोर खुद शराब का सेवन नहीं किया बल्कि घर की रखवाली करने वाले व्यक्ति को शराब पिलाया. शराब पिलाकर रखवाले को टुल्ल कर दिया और घर में घुसकर गहना और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर कर दिया. 

घटारो निवासी रंजीत सिंह के घर चोरी की घटना
घटना घटारो निवासी रंजीत सिंह के घर की है. उन्होंने एक व्यक्ति को घर में रहने देखभल के लिए रखा था. इसके बावजूद रात को चोरों ने घर के तीन कमरों को ताला तोड़कर नौ घर में रखे हुए बक्से का सारा सामान निकालकर ले गए. इसमें कीमती कपड़े से लेकर कई मशीनें शामिल थी. 

पहले शराब पिलाकर टुल्ल कर दिया, फिर घर में चोरी की
वहीं, घर के महिलाओं के हीरे और सोने के आभूषण भी शामिल हैं. सूचना पर पहुंची करतहां पुलिस ने घटना की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक चोरों ने यहां घर में  रखवाली के लिए रहने वाले लखन महतो को शराब पिलाकर टुल्ल कर दिया और तब घर में चोरी की. 

​यह भी पढ़ें:मैं बोलना सीख रही थी अंकल!आपकी गंदी नजर पर पड़ गई,3 साल की भतीजी से चाचा ने किया रेप

बिहार में भले ही शराबबंदी, लेकिन पी रहे लोग!
घटना की जानकारी मिलते ही करताहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. मतलब साफ है बिहार में भले ही शराबबंदी है, मगर अपराधियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो अपने मिजाज में घटना के अंजाम दिए जा रहे हैं.

रिपोर्ट: रवि मिश्रा

यह भी पढ़ें:युवक को घर के बरामदे के पिलर से बांधा और फिर... शुरू हुआ दे दना देन, मामला जानिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news