Ujiarpur Lok Sabha Chunav Result: उजियारपुर सीट पर काउंटिंग शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2276023

Ujiarpur Lok Sabha Chunav Result: उजियारपुर सीट पर काउंटिंग शुरू

Ujiarpur Lok Sabha Chunav Result 2024: उजियारपुर लोकसभा सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है. अब देखना यह है कि इस सीट पर किस की जीत होगी.

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र

Ujiarpur Lok Sabha Chunav Result 2024: उजियारपुर सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि इस सीट से बीजेपी के नित्यानंद राय पीछे चल रहे हैं. बिहार की उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का गठन साल 2008 में हुआ था. उजियारपुर लोकसभा सीट राज्य की चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय वर्तमान में सांसद हैं. यह सीट इस बार एनडीए और इंडी गठबंधन दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन गई है. क्योंकि दोनों गठबंधन जीत का दावा कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद यहां से चुनाव लड़ रही है. बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रही है ऐसा माना जा रहा है.

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. उजियारपुर, पातेपुर, सरायरंजन, मोरवा, विभूतिपुर और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा सीट है. पातेपुर विधानसभा सीट वैशाली जिले आता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मोरवा, उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर जिले में पड़ते हैं.

साल 2024 के प्रत्याशी

बीजेपी:नित्यानंद राय
बसपा:मोहन कुमार मौर्य
राजद:आलोक कुमार मेहता
एसयूसीआई: रामपुकार राय
आरजेएसबीपी: संतोष राय
एसबीएसपीएसपी: अंशु कुमार
जेजेपी: निक्की झा
जेआरवीपी: मनोज कुमार
आईएनडी:अमरेश राय
आईएनडी:किशोर कुमार
आईएनडी: नरेंद्र गिरि
आईएनडी: राकेश कुमार
आईएनडी: संजय पासवान
नोटा: NOTA

आपको यहां बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कितने वोटर्स ने अपने वोट को अधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के अनुसार, उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1745408 वोटर्स हैं. 1040026 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया. इसका मतलब है कि इस सीट पर 59.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी में अर्जुन राय जलाएंगे लालटेन या JDU के देवेश चंद्र ठाकुर को मिलेगी जीत?

साल 2019 का रिजल्ट
साल 2019 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के नित्यानंद राय ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी प्रत्याशी को 5,43,906 मत मिले थे. वहीं, आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा को 2,66,628 वोट मिले थे. सीपीआई (M) के अजय कुमार को 27,577 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें:Bihar: रामकृपाल यादव के काफिले पर अटैक मामले में RJD ने BJP पर लगा दिया ये आरोप, मीडिया पर भी उतारी भड़ास

Trending news