समस्तीपुर में चोरों का तांडव, आधा दर्जन दुकानें लूटी, 10 लाख से अधिक का लगाया चुना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627257

समस्तीपुर में चोरों का तांडव, आधा दर्जन दुकानें लूटी, 10 लाख से अधिक का लगाया चुना

समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द चौक में चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर 10 लाख रुपये से अधिक के सामान और नकद की चोरी की. दुकानदारों ने पुलिस की देर से पहुंचने पर आक्रोश जताया है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

Samastipur Theft in half dozen shops looted more than 10 lakh rupees

समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द चौक के पास बीती रात एक साथ कई दुकानों में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. चोरों ने रात अंधेरे में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाकर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी और सामान लूट लिया. इस घटना से स्थानीय लोगों और दुकानदारों भारी गुस्सा है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है. पीड़ित दुकानदारों में से एक लाल बाबू पंडित ने बताया कि उनकी सीएसपी सेंटर और ऑनलाइन दुकान को चोरों ने निशाना बनाया, जहां से करीब 40 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया. उन्होंने कहा, 'चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की और जो कुछ भी हाथ लगा, लेकर भाग गए. पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.' पुलिस को शक है कि यह किसी सुव्यवस्थित गिरोह का काम हो सकता है, जो पहले से ही इलाके की निगरानी कर रहा था.  

इस घटना ने समस्तीपुर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि चौक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और रात में गश्त बढ़ाकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाए. फिलहाल, पुलिस ने गवाहों और स्थानीय लोगों से सूचना साझा करने की अपील की है.

ये भी पढें- बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news