Maha Kumbh Bus Service: पटना से प्रयागराज तक BSRTC ने शुरू की महाकुंभ बस सेवा, जानें समय और रूट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627365

Maha Kumbh Bus Service: पटना से प्रयागराज तक BSRTC ने शुरू की महाकुंभ बस सेवा, जानें समय और रूट

बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के धार्मिक और ऐतिहासिक शहर प्रयागराज के बीच एक नई बस सेवा की शुरुआत हो गई है. यह सेवा 31 जनवरी से चालू हो चुकी है. BSRTC द्वारा संचालित इस बस सेवा में यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. पटना से प्रयागराज तक का किराया मात्र 550 रुपये रखा गया है.

BSRTC started Maha Kumbh bus service from Patna to Prayagraj know time and route

बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) ने महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पटना और प्रयागराज के बीच दो नई दैनिक बस सेवाएं शुरू की हैं. ये बस सेवाएं विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए मददगार होंगी, जो महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं. यह विशेष बस सेवा शुक्रवार से शुरू हुई है और 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी. 

इन बसों की सीटिंग क्षमता 42 लोगों की है. बसों का रूट आरा, मोहनिया और वाराणसी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. बसें पटना के दो जगह बैंकिपुर और गांधी मैदान बस स्टैंड से रवाना होंगी. पटना से प्रयागराज जाने वाली बस रात 8:30 बजे चलेगी और सुबह 4 बजे पहुंचेंगी. वहीं प्रयागराज से पटना जाने वाली बस रात 10 बजे चलेगी और सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी. टिकट की कीमत 550 रुपये प्रति यात्री रखी गई है.  

महाकुंभ मेला इनदिनों लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं इस दौरान प्रयागराज में भारी ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. जिसके कारण शहर को वाहन रहित जोन घोषित कर दिया गया है. सरकार द्वारा इस नई बस सेवा शुरू करने से यात्रा आसान हो गई है. अब श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के महाकुंभ मेला में भाग ले सकें.  

ये भी पढें- बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news