Sagarsa News: बिहार के सहरसा जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 44 करोड़ की लागत से सहरसा रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा, जिससे यात्रियों को यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी.
Trending Photos
Saharsa News: बिहार के सहरसा वासियों के लिए खुशखबरी है. यहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 44 करोड़ की लागत से सहरसा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है, इसको लेकर रेलवे स्टेशन का बड़े ही आकर्षक ढंग से निर्माण कार्य चल रहा है. सहरसा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है, जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को भी बढ़ाया जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत बन रहे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए वर्ल्ड क्लास का वेटिंग रूम, पुरुष, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम, टिकट घर, वीआईपी लॉज, लिफ्ट और एक्सीलेटर सीढ़ी, पार्किंग एरिया, स्टेशन परिसर में पार्क समेत अन्य चीजों का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकार को पता भी नहीं चला और ग्रामीणों ने खुद बना लिया अपना पुल, यहां की है ये घटना
आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना में सहरसा रेलवे स्टेशन भी शामिल है. सहरसा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने से यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगा.
ये भी पढ़ें: Manoranjan Park: करोड़ की लागत से बना मनोरंजन पार्क तोड़ रहा दम, पानी बिन सूख गए सारे पौधे
बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना, भारतीय रेलवे का एक मिशन है, जिसके तहत देश के 1,275 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. इस योजना की शुरुआत फरवरी 2023 में भारतीय रेलवे द्वारा किया गया था. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है. इस मास्टर प्लान के मुताबिक ही स्टेशनों की सुविधाओं और उसके विस्तार का काम किया जा रहा है. देश के कई रेवले स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.
इनपुट - विशाल कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!