Bihar Politics: सर्वे के अनुसार, बिहार में NDA को 5 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है. हाल ही में दिल्ली चुनाव में सिर्फ दो प्रतिशत के वोट कम पाने से आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है. केवल 2 फीसदी वोट शेयर के अंतर ने ही बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में 40 सीट ज्यादा जीत लीं.
Trending Photos
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने को लालायित है. वहीं महागठबंधन को लीड कर तेजस्वी यादव इस बार सत्ता हासिल करने के लिए उतरेंगे. चुनाव से पहले एक निजी चैनल का सर्वे सामने आया है. सर्वे भले ही लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया हो, लेकिन बिहार में उसकी रिपोर्ट से एनडीए काफी खुश हो गया होगा. इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में एनडीए की लोकप्रियता में 2024 के मुकाबले में बढ़ोतरी हुई है. वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को तगड़ा झटका लग रहा है.
सर्वे के अनुसार, बिहार में NDA को 5 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे 47% वोट शेयर मिला था, वहीं अब वोट शेयर बढ़कर 52% हो सकता है. दूसरी ओर महागठबंधन के वोट शेयर में भी मामूली बढ़त मिलती दिख रही है. 2024 में महागठबंधन को 39% वोट शेयर मिला था, जो अब बढ़कर सिर्फ 42% तक ही पहुंच पा रहा है. सीटों के लिहाज से भी एनडीए को काफी फायदा हो रहा है. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को बिहार की 40 में से 30 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं महागठबंधन को सिर्फ 9 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता था.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने 20 साल पहले कांग्रेस पर जो कहा, वही हुआ... संजय झा ने शेयर किया Video
सर्वे के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो बिहार में एनडीए 33 से 35 सीटें जीत सकती है. वहीं महागठबंधन को सिर्फ 5 से 7 सीटें ही मिल सकती हैं. विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामदलों के लिए ये सर्वे चिंता का कारण बन सकता है. इस सर्वे में दोनों गठबंधनों के बीच 10 फीसदी वोट शेयर का अंतर दिखाई दे रहा है. हाल ही में दिल्ली चुनाव में सिर्फ दो प्रतिशत के वोट कम पाने से आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है. यहां बीजेपी को जहां 45.56% वोट मिला वहीं आप को 43.57% वोट शेयर मिला है. केवल 2 फीसदी वोट शेयर के अंतर ने ही बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में 40 सीट ज्यादा जीत लीं. अगर यह सर्वे बिहार विधानसभा चुनाव में सही साबित हो गया, तो नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से कोई रोक नहीं सकता.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!