Bhagalpur News: प्रोफेसर के लिए धरना, कई छात्राएं हुईं बीमार, जानें क्यों सुर्खियों में TMBU?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644096

Bhagalpur News: प्रोफेसर के लिए धरना, कई छात्राएं हुईं बीमार, जानें क्यों सुर्खियों में TMBU?

Bhagalpur News: प्रोफेसर दिव्यानंद का तबादला रद्द करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हैं. इससे कई छात्राओं की तबीयत भी खराब हो गई है.

TMBU की छात्राएं अनशन पर अड़ीं

Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय (TMBU) के हिंदी विभाग में छात्र-छात्राएं तीन दिनों से अनशन पर हैं. आज अनशन का चौथा दिन है. छात्राएं बीमार पड़ रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई है. कुलपति ने साफ कह दिया की छात्र छात्राओं की मांगें नहीं मानी जाएगी. 25 छात्रा और 22 छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं. हिंदी विभाग 5 दिनों से बन्द हैं. तीसरी रात भी छात्र छात्राएं प्रबंधन की ओर टकटकी निगाहों से देखते रहे, लेकिन जवाब आया कि शिक्षक का तबादला रद्द नहीं होगा.

बता दें कि हिंदी विभाग के शिक्षक दिव्यानंद का जन्मदिन बच्चों ने तलवार से केक कटवाकर मनवाया था. दिव्यानंद सर द्वारा तलवार से केक काटते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कुलपति ने जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई थी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक दिव्यानंद का ट्रांसफर नारायणपुर कॉलेज में कर दिया गया है, जिसके विरोध में छात्र-छात्राएं अनशन पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि प्रोफेसर दिव्यानंद का तबादला रद्द किया जाए. छात्रों का कहना है कि प्रोफेसर दिव्यानंद काफी सरल हैं, गलती हम बच्चों की थी. हमारे कहने पर ही प्रोफेसर ने तलवार से केक काटा था.

ये भी पढ़ें- 44 करोड़ की लागत से सहरसा रेलवे स्टेशन का हो रहा विकास, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

इधर कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने कहा कि बच्चे अनशन पर हैं, बीमार पड़ रहे हैं, तो यह उनकी गलती है. हम अपना आदेश वापस नहीं ले सकते हैं. प्रोफेसर ने गलती की थी इसलिए हमने विश्विद्यालय नियमावली के तहत उनका ट्रांसफर किया है. बच्चों को समझाने लगातार विश्विद्यालय प्रबंधन के लोग जा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. बता दें कि अनशन कर रही छात्रा की रात करीब 10 बजे तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर सदर अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा की जांच की गई. फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news