Bihar Chunav 2025: 20 साल पहले कांग्रेस को लेकर नीतीश कुमार ने की थी वो भविष्यवाणी, जो आज सच साबित हो रही, संजय झा ने शेयर किया वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644151

Bihar Chunav 2025: 20 साल पहले कांग्रेस को लेकर नीतीश कुमार ने की थी वो भविष्यवाणी, जो आज सच साबित हो रही, संजय झा ने शेयर किया वीडियो

Bihar Assembly Election 2025: अगस्त 2005 में लोकसभा में भाषण देते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस पार्टी के लिए जिस तरह की भविष्यवाणी की थी, वैसा ही हुआ है. 2005 में बिहार की सत्ता से कांग्रेस बाहर हुई और फिर वापस नहीं आ सकी. दो बार नीतीश कुमार ने ही राजद को साथ लेकर कांग्रेस को भी सत्तासुख हासिल कराया था.

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का दंगल सजने लगा है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 20 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीतीश कुमार ने कांग्रेस के लिए जो बातें कही थीं, वो सच साबित हुई हैं. लोकसभा में भाषण देते समय नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था और कांग्रेस पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री ने उस वक्त कांग्रेस के लिए कहा था कि यह कार्य बिहार में आपकी सरकार के लिए ताबूत की अंतिम कील साबित होगा और वही हुआ है.  

यह वीडियो अगस्त 2005 का है. लोकसभा में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा थ आप गठबंधन को मौका नहीं देना चाहते हैं. आप इनटॉलरेंट हैं. आप बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. आपका लोकतंत्र में यकीन नहीं है. नीतीश कुमार ने लोकसभा में आगे कहा कि 12 बजे रात में इस देश पर इमरजेंसी थोपने वाले आप लोग हैं. आप लोगों को बर्दाश्त नहीं होता है कि कोई दूसरा राज करे. कोई जरूरी नहीं थी कि हम लोगों की सरकार बनती. राज्यपाल के हाथ में अधिकार था, लेकिन अवसर नहीं दिया. लोकतंत्र का गला घोंटा और ये आपके गले का फांस बना है और फांस बनेगा. नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि हमने कल राष्ट्रपति जी से भी मुलाकात की है और कहा है कि ऐसे राज्यपाल को हटाया जाए, लेकिन मुझको मालूम है कि आप नहीं हटाएंगे.

 

ये भी पढ़ें- NDA के लिए आसान नहीं होगा इस बार LJPR को एडजस्ट करना, क्या हो सकता है फॉर्मूला?

नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि आप नहीं हटाइए. हम लोगों को राजनीतिक तौर पर कोई नुकसान नहीं देगा. जिस प्रकार का आप राज चला रहे हैं. मुबारक हो आपको. आप ऐसे राज्यपाल को रखिए. वो आपके ताबूत का आखिरी कील साबित होगा. और इस बहस के बाद हम लोग फिर मिलेंगे. संजय झा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी ने कांग्रेस को लेकर कितनी सटीक भविष्यवाणी की थी. बता दें कि 2005 में बिहार की सत्ता से कांग्रेस बाहर हुई और फिर वापस नहीं आ सकी. दो बार नीतीश कुमार ने ही राजद को साथ लेकर कांग्रेस को भी सत्तासुख हासिल कराया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news