Saharsa Latest News: सहरसा जिले में सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है. ये लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर सभी सफाई कर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं.
Trending Photos
Saharsa News: बिहार के सहरसा नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों ने अपने 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दिया है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर कामकाज को भी पूरी तरह ठप्प कर दिया है. नगर निगम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम के आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी किया.
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि हमलोगों ने बीते 28 जून को 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया था, जिसके बाद नगर आयुक्त ने लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि उन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. लेकिन अबतक उन मांगों को पूरा नही किया गया है और अब दैनिक सफाई कर्मियों को एनजीओ के तहत किया जा रहा है, जिसके खिलाफ हम लोगों ने तालाबंदी कर नगर निगम के कार्य को बाधित कर दिया है.
सफाई कर्मियों की मांग है कि वो भूमिहीन है और उन्हें जमीन उपलब्ध करवाया जाये, नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों की स्थाई नियुक्ति हो, नगर निगम के कार्यरत स्थाई सफाई कर्मी के मृत्यु उपरांत अनुकंपा का लाभ मिले. दैनिक सफाई कर्मियों का वर्ष 2014 से वर्ष 2023 तक एरियर का भुगतान हो, सफाई करने का ईपीएफ कटौती उपरांत मृत्यु होने पर मिलने वाली बीमा राशि का भी लाभ मिले और एनजीओ के तहत कार्य से अलग रखा जाये शामिल है.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी की मौत कैसे और क्यों हुई थी? राज से उठ गया पर्दा
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर निगम ने डेढ़ करोड़ का टेंडर निकाला और एजेंसी के माध्यम से साफ सफाई अभियान चलाने की योजना है, जिसका विरोध हम सफाई कर्मी कर रहे हैं. जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही होगी यह हड़ताल जारी रहेगा.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
यह भी पढ़ें:'भोजपुरी बोले वाला केहू के गुलाम न करी', खेसारी ने दिखाया भोजपुरिया दम, हो गया बमबम!