Sneha Kushwaha Death Case: उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार से की मुलाकात, योगी सरकार से की न्याय की अपील
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2647857

Sneha Kushwaha Death Case: उपेंद्र कुशवाहा ने परिवार से की मुलाकात, योगी सरकार से की न्याय की अपील

वाराणसी में मेडिकल छात्रा स्नेहा कुशवाहा की संदिग्ध मौत के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सासाराम में मृतका के परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की उच्चस्तरीय जांच की अपील की.

Sneha Kushwaha Death Case Upendra Kushwaha met the family demand for justice raised

बिहार के सासाराम की रहने वाली 17 वर्षीय मेडिकल छात्रा स्नेहा कुशवाहा की वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने आज सासाराम में मृतका के परिजनों से मुलाकात की और उनका दुख साझा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.  

सोशल मीडिया पर न्याय की अपील
उपेंद्र कुशवाहा ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने लिखा,  
"बनारस के छात्रावास में बिहार की बेटी स्नेहा कुशवाहा का मृत शरीर संदेहास्पद स्थिति में मिला. पुलिस द्वारा परिजनों को डेड बॉडी नहीं सौंपना और उनकी बात पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करना हत्या की ओर इशारा करता है." 
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि तत्काल एफआईआर दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए.  

मृतका की मौत को लेकर सवालों की लंबी फेहरिस्त
1 फरवरी को भेलूपुर स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में स्नेहा कुशवाहा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और बिना परिवार की अनुमति के जल्दबाजी में शव का दाह संस्कार करवा दिया.  

परिजनों को नहीं दी गई मौत की सूचना
स्नेहा के परिजनों का कहना है कि उन्हें उनकी बेटी की मौत की सूचना पुलिस या हॉस्टल प्रशासन ने नहीं दी. उन्हें वाराणसी में रहने वाले एक परिचित ने इस घटना के बारे में बताया. जब वे हॉस्टल पहुंचे, तो देखा कि स्नेहा का शव फंदे से उतारा जा चुका था और उसे बेड पर लिटा दिया गया था. इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है.  

नेताओं ने उठाई न्याय की मांग
स्नेहा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा के अलावा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इसे हत्या करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्नेहा की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में स्कॉर्पियो ने दो लोगों को कुचला, हादसे की खबर सुनकर ड्राइवर के भाई की मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news