Bihar Politics: तेजस्वी कर रहे 'माई-बहिन योजना' का वादा, इधर RJD विधायक ने मनरेगा में कर दिया 'फैमिली घोटाला'!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650610

Bihar Politics: तेजस्वी कर रहे 'माई-बहिन योजना' का वादा, इधर RJD विधायक ने मनरेगा में कर दिया 'फैमिली घोटाला'!

Bihar Politics: पूर्णिया के बायसी से राजद विधायक ने अपने पूरे परिवार का मनरेगा में जॉब कार्ड बनवा रखा है और सरकारी खजाने की लूट की है. मोटी कमाई कर रहे इन तमाम लोगों को कागज में मजदूरी करते दिखाया गया है.

सैयद रूकनुद्दीन अहमद

Bihar Politics: लालू यादव के शासनकाल के 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन बिहार के लोग अभी भी उस दौर को भूले नहीं हैं. एनडीए नेता लगातार तेजस्वी के भ्रष्टाचार और जंगलराज पर घेरते रहते हैं और नेता प्रतिपक्ष उसका काउंटर तक नहीं कर पाते. जनता का ध्यान पुरानी बातों से हटाने के लिए तेजस्वी लगातार बड़े-बड़े वादे करने में लगे हैं. हालांकि, इसमें भी उनकी पार्टी के नेता ही पानी फिराने में जुटे हैं. चुनावी साल में अब राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद का बड़ा घोटाला सामने आ गया है. पूर्णिया के बायसी से राजद विधायक ने मनरेगा में कथित तौर पर बड़ा घोटाला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, राजद विधायक ने अपने पूरे परिवार का मनरेगा में जॉब कार्ड बना रखा है. 

फर्स्ट बिहार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, बायसी से राजद विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने अपनी पत्नी, सरकारी नौकरी वाले भाई, पैसे वाली बहन से लेकर परिवार के कई लोगों के नाम पर मनरेगा का जॉब कार्ड बना रखा है. मोटी कमाई कर रहे इन तमाम लोगों को कागज में मजदूरी करते दिखाया गया और सरकारी खजाने से मोटी रकम की निकासी कर ली गई. बता दें कि बायसी प्रखंड के मीणापुर पंचायत में विधायक का घर है. इस पंचायत के मुखिया पर आरोप है कि वह विधायक जी के दरबारी हैं. इसका नतीजा ये हुआ कि विधायक ने अपने पूरे परिवार के नाम पर न सिर्फ मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा लिया. बल्कि उन्हें मजदूरी करता दिखा कर सरकारी खजाने से पैसे भी लिए गए.

ये भी पढ़ें- लालू यादव को भारत रत्न देने को लेकर BJP-JDU ने तेजस्वी को रगड़ दिया, कह दी बड़ी बात

विधायक रूकनुद्दीन की पत्नी नरगिस जहां के नाम पर जॉब कार्ड बना है, जिसकी संख्या BH 23-003- 012-00804200-5286 है. उनका खाता बैंक आफ बड़ौदा में है, जिसमें मनरेगा के तहत की गयी मजदूरी के पैसे का भुगतान किया गया. इसी तरह से विधायक के भाई मु. जकीउद्दीन के नाम पर भी मनरेगा का जॉब कार्ड है. जबकि वह पूर्णिया के उच्च विद्यालय, बैरिया में सरकारी शिक्षक हैं. विधायक के दूसरे भाई सैयद जकीउद्दीन का भी जॉब कार्ड 19 मई 2020 को खोला गया था. आरजेडी विधायक की बहन कैशर जहां के नाम भी जॉब कार्ड निर्गत है. उनका जॉब कार्ड 05 जून 2024 को खोला गया है. चचेरे भाई मो. सैयद हसनैन और नाज फातमा के नाम भी मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया गया है. ये लोग भी सरकारी पैसा उठा रहे हैं. मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर रहे हैं. इसके बाद सरकारी अमले की नींद टूटी है. अब इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news