श्रीशैलम सुरंग में फंसे झारखंड के चार मजदूर, सीएम बोले- रेस्क्यू की हर पल ले रहे हैं जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657674

श्रीशैलम सुरंग में फंसे झारखंड के चार मजदूर, सीएम बोले- रेस्क्यू की हर पल ले रहे हैं जानकारी

तेलंगाना के नगरकुरनूल में निर्माणाधीन एसएलबीसी टनल का एक हिस्सा गिरने से आठ मजदूर फंस गए, जिनमें से चार झारखंड के गुमला जिले के निवासी हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन सदमे में हैं और सरकार से मजदूरों को सुरक्षित निकालने की अपील कर रहे हैं.

Four workers from Jharkhand trapped in Srisailam tunnel CM hemant soren taking information about rescue

तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन एसएलबीसी टनल का एक हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें आठ मजदूर सुरंग में फंस गए. इनमें चार मजदूर झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले हैं. हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजन अपने प्रियजनों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और सरकार से जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

फंसे मजदूरों के परिवारों में पसरा मातम  
टनल हादसे में फंसे झारखंड के मजदूरों में संतोष साहू (तिर्रा गांव, गुमला), अनुज साहू (खंभिया कुंबा टोली, घाघरा), जगता खेस (कोबी टोली, रायडीह) और संदीप साहू (उम्दा नकटी टोली, पालकोट) शामिल हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही गांवों में मातम छा गया. संतोष साहू की पत्नी संतोषी देवी अपने पति की सलामती के लिए खूंटी जिले के सोनमेर मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही हैं. उनकी बेटियां रीमा और राधिका कुमारी तथा बेटा ऋषभ साहू लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बचाव कार्य जारी, सरकार कर रही है मॉनिटरिंग  
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से बात कर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तेलंगाना प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकाले जाएं, यही मेरी प्रार्थना है."  

टनल में पानी के रिसाव से हुआ हादसा  
जानकारी के अनुसार, शनिवार को निर्माणाधीन सुरंग में अचानक पानी का रिसाव शुरू हो गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर अंदर फंस गए. गनीमत रही कि गुमला के निर्मल साहू, बॉबी साहू और जुआरी साहू जैसे ही टनल से बाहर निकले थे, उसी समय हादसा हो गया. इन्होंने सबसे पहले अपने गांव में फंसे मजदूरों के परिजनों को सूचना दी. प्रशासन द्वारा तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है और जल्द ही मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news