Motihari News: लापरवाह थानाध्यक्ष पर कार्रवाई, केस का प्रभार नहीं देने पर डीआईजी ने किया निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657846

Motihari News: लापरवाह थानाध्यक्ष पर कार्रवाई, केस का प्रभार नहीं देने पर डीआईजी ने किया निलंबित

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में डीआईजी हरिकिशोर राय लापरवाह थानाध्यक्षों पर बड़ी कार्रवाई की है. केस का प्रभार नहीं देने पर डीआईजी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

डीआईजी हरिकिशोर राय

मोतिहारी: पिछले दिनों मोतिहारी में चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतिहारी के विभिन्न थानों और सब डिविजन ऑफिस का निरीक्षण किया था. जिसमें कुछ पुलिस वालों की लापरवाही सामने आई थी. इसी क्रम में गड़हिया ओपी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को निलंबित किया गया है. जिनके ऊपर हरैया थाना से एक साल पहले ट्रांसफर हो जाने के बावजूद भी लगभग 40 कांड का प्रभार नहीं देने का मामला उजागर हुआ था. केस का प्रभार नहीं सौंपने के कारण अनुसंधान प्रभावित हो रहा था और लोगों को न्याय मिलने में देर हो रही थी. इसको देखते हुए डीआइजी हरिकिशोर राय ने सख्ती दिखाते हुए करवाई किया है.

डीआईजी के निरीक्षण में लापरवाही पर लगातार कार्रवाई होने के बाद लापरवाह पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा हो रही है कि एक अकेले एसपी क्या कम थे जो सरकार ने सख्त डीआईजी भी भेज दिया है. दरअसल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के पहल पर वर्षो से पॉकेट डिस्पोजल के नाम पर मोतिहारी में चल रहे गड़बडी पर रोक लग सका है. साथ ही मिशन अनुसंधान की शुरुआत हुई है. अनुसंधान को अपने हिसाब से करने वाले और प्रभार नहीं सौंपने वाले चार और दारोगा जिसमें छोड़ादानों थाना में कार्यरत शिवजी सिंह , पचपकड़ी थाना में कार्यरत ब्रजभूषण सिंह,जयबजरंग थाना में कार्यरत संजय कुमार सिंह और रक्सौल थाना में तैनात संजय कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया है.

इन सबके ऊपर भी पुराने थाना के कांड को हैंडओवर नहीं करने का मामला सामने आया है. इसके साथ जिले में पॉकेट डिस्पोजल करने वाले पदाधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि जब मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिला का कमान संभाला उस वक्त लगभग 22000 पॉकेट डिस्पोजल का मामला सामने आया था. जिस पर नकेल कसते हुए मोतिहारी एसपी ने ऐसा व्यवस्था किया ताकि आगे कोई पॉकेट डिस्पोजल नहीं हो और जो पॉकेट डिस्पोजल हुआ है उसका जल्द निष्पादन किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Bihar New District: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिलेगा नया जिला, नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक!

इसके साथ ऐसे पदाधिकारियों का नाम चिन्हित किया जाने लगा है जो बहुत दिनों से अपने पुराने थाना से स्थानांतरित होने के बाद भी कांड का प्रभार नहीं दिया हो. फिर आनन फानन में कई पदाधिकारियों ने प्रभार देना शुरू किया लेकिन अब भी कुछ पदाधिकारी ऐसे रह गए थे जो इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे जिस पर अब गाज गिरना शुरू हो गया है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news