Bihar LoveJihad: लव जिहाद पैर पसार रहा है और बिहार इससे अछूता नहीं है. पूर्णिया, भागलपुर, गोपालगंज और सीतामढ़ी में इस तरह के कई चर्चित केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में सरकार की ओर से इस पर आंख मूंदे रखने से आगे गंभीर चुनौती खड़ी हो सकती है. वोटबैंक अपनी जगह हैं और सामाजिक व्यवस्था अपनी जगह.
Trending Photos
Bihar Love Jihad: बिहार में लव जिहाद (Love Jihad) की जड़ें कम गहरी नहीं हैं. अकसर राज्य में लव जिहाद की घटनाएं नोटिस की जाती रही हैं. चाहे पूर्णिया हो, सीतामढ़ी हो, गोपालगंज हो या फिर कोई और घटना ही क्यों न हो. भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह अकसर इस मुद्दे को हवा देते रहे हैं पर नीतीश कुमार की एनडीए सरकार इसको खारिज करती रही है. गिरिराज सिंह ने तो इस तरह के मुद्दे को लेकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा भी निकाली थी और उन्होंने खासतौर से सीमांचल इलाके में कहा था कि हिन्दुओं को 3 तरह के जिहाद से खतरा है: पहला है लव जिहाद, थूक जिहाद, लैंड जिहाद और शिक्षा जिहाद. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक उदाहरण देते हुए कहा था, एक स्कूल में शिक्षक पढ़ा रहे थे कि हनुमान जी मुसलमान थे. अब पूर्णिया में संगठित लव जिहाद का मामला सामने आया है तो जाहिर है बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है. बिहार में पिछले दिनों लव जिहाद के कुछ मामले चर्चा में रहे हैं, जिनका उल्लेख किया जा रहा है:
READ ALSO: हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धकेल देते थे जिस्मफरोशी के बाजार में, 33 धरे
केस स्टडी 1: नाम बदलकर हिंदू लड़की से की छठी शादी
पूर्णिया में ही पिछले साल सितंबर में ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया और बाद में उससे शादी कर ली. हिंदू लड़की से की गई यह उसकी छठी शादी थी. हिंदू लड़की ने आरोप लगाया कि जब उसकी असलियत सामने आई तो वह ब्रेनवॉश करने की कोशिश करने लगा, ताकि धर्मांतरण करवा सके. यह भी आरोप है कि युवती को बुर्का देकर कुरआन पढ़ने को भी कहा गया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक मोहम्मद जियारुल (32 साल) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वह पूर्णिया के डगरूआ थाना के बरसौनी गांव का रहने वाला है. उसने युवती को अपना नाम शंकर यादव बताया था.
केस स्टडी 2: प्रेम का स्वांग रचकर किया दुष्कर्म
पिछले साल यानी 2024 में ही गोपालगंज में भी लव जिहाद का एक केस चर्चा में आया था. इस केस में मुस्लिम युवक तबरेज आलम ने नाम बदलकर (हिंदू नाम: समीर सहगल) पहले हिंदू लड़की से प्रेम का स्वांग रचाया और फिर उसे पश्चिम बंगाल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं, आपत्तिजनक हालत में उसकी अश्लील तस्वीरें मोबाइल में कैद कर ली और उसे ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान युवती 3 बार गर्भवती भी हो गई तो उसने गर्भपात करवा दिया. जब लड़की को असलियत पता चली तो वह धर्मांतरण करने की कोशिश करने लगा. बाद में युवती ने पुलिस से शिकायत की.
READ ALSO: 'लालू यादव ने राज्यसभा सीट ऑफर की थी' ममता कुलकर्णी के दावे से बिहार की सियासत गरमाई
केस स्टडी 3: 'जो करना है कर लो, तुम्हारी बेटी को मुसलमान बना दिया है'
सीतामढ़ी भी लव जिहाद से अछूता नहीं रहा है. यहां तो लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं. यहां सुरसंड थाना क्षेत्र से लव जिहाद का मामला सामने आया था. यहां तो लव जिहाद के आरोपियों ने लड़की के पिता को सीधे बोल दिया था कि जो करना है, कर लो. तुम्हारी बेटी को मुसलमान बना दिया गया है. इस मामले में लड़की के पिता ने 16 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इन पर आरोप है कि बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन और बेचने की नीयत से लड़की का अपहरण किया था.
केस स्टडी 4: नेपाल की संगीता को बना दिया बीबी सलमा
लव जिहाद की बात हो रही है तो भागलपुर से भी एक केस का जिक्र होना जरूरी है. इस केस में पीड़िता का तो बिहार से नाता नहीं है लेकिन आरोपी बिहार के भागलपुर का है. मामला पिछले साल नवंबर का है. इस मामले में नेपाल के विराटनगर की रहने वाली संगीता अब सलमा बीबी बन चुकी है. आरोपी रहमान भागलपुर के हबीबपुर थाने के मोमीनटोला निवासी है. आरोप है कि रहमान ने लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर शादी कर ली थी और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा था. रहमान उसे लेकर हैदराबाद तक चला गया था और यह भी आरोप है कि वह संगीता को बेचने की भी फिराक में था. एक संगीन आरोप यह भी है कि रहमान के साथ मोहम्मद सोनू भी संगीता से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. मना करने पर संगीता से मारपीट की जाती थी. किसी तरह हैदराबाद से भागकर संगीता दिल्ली पहुंची और वहां से भागलपुर जाकर एसएसपी को इस बात की शिकायत की थी.
READ ALSO: दिल्ली के बाद बिहार पर नजर, देशभर के किसानों को भागलपुर से किसान निधि जारी करेंगे
केस स्टडी 5: हिंदू बनकर प्रेम का स्वांग फिर जिस्मफरोशी का धंधा
सोमवार को पूर्णिया में खुश्की बाग अब्दुल्ला नगर रेड लाइट एरिया से ऐसे ही एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें हिंदू नाम रखकर 4 मुसलमान युवक हिंदू लड़कियों को पहले प्रेमजाल में फंसाते थे और उसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देते थे. आरोपियों ने तो हिंदू नाम रखे ही थे, हिंदू नाम से आधार कार्ड भी बनवा रखा था. और तो और उनकी गाड़ी पर हिंदू स्लोगन भी लगा हुआ था. पुलिस ने रेडलाइट एरिया में छापेमारी की तो 27 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार किए गए. हालांकि मास्टरमाइंड फरार हो गया है. 11 नाबालिग लड़कियों को भी पुलिस ने इस धंधे से बाहर निकाला है.पुलिस ने जिन धंधेबाज़ों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोहम्मद मौसम हिंदू नाम ऋषभ शाह, मोहम्मद रफी हिंदू नाम राजीव शाह आदि शामिल हैं. मास्टरमाइंड आफताब खान उर्फ अंकित तिवारी भाग निकला.
कैसे करते हैं लव जिहाद?
जानकार बताते हैं कि लव जिहाद करने के लिए कोई रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है. सबसे पहले तो ये लड़के पहले अपना नाम बदलकर हिंदू नाम रखते हैं. फिर उस नाम से जुड़ा कोई सबूत अपने पास रखते थे. सबूत के रूप में टैटू भी हो सकता है. पूर्णिया वाले केस में तो आधार कार्ड बनने की बात सामने आई है. इस तरह वे बदले हुए नाम के सबूत अपने पास रखते हैं, ताकि लड़की को मुस्लिम होने का संदेह भी न हो पाए. कलावा बांधेंगे, तिलक लगाएंगे, मंदिर का प्रसाद भी खाने या फिर खाते हुए दिखाने से ये परहेज नहीं करते. एक बार कोई लड़की इनके ट्रैप में फंस जाती है तो फंसाने वाले युवक को हर तरह की फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाती है. पूरी की पूरी एक चेन काम करती है, ताकि कहीं से कोई भेद न खुल जाए. लड़की को जब तक असलियत का पता चलता है, तब तक बहुत देर हो जाती है. फिर पुलिस के पास जाना ही अंतिम विकल्प बचता है.