'बेटी को गोद में सुलाने की बजाय पोखरे में फेंका! गरीबी और बीमारी ने मां को बना दिया हत्यारिन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2629901

'बेटी को गोद में सुलाने की बजाय पोखरे में फेंका! गरीबी और बीमारी ने मां को बना दिया हत्यारिन

मोतिहारी के रक्सौल में एक मां शीला देवी ने गरीबी और बीमारी के चलते अपनी एक साल की बेटी को तालाब में फेंक दिया. इलाज के लिए पैसे न होने और मानसिक तनाव के चलते उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. बाद में उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Mother threw daughter in pond fed up with illness and poverty police arrested Motihari crime

दुनिया की प्रत्येक माँ अपनी संतान की सुख और दीर्घायु का कामना करती है. लेकिन मोतिहारी के एक माँ के पास ऐसी मजबूरी आई की बेटी की हत्या करके कानून के सामने कलयुगी माँ बन गई. दरअसल मोतिहारी के रक्सौल थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में एक मां ने अपनी एक वर्षीय बेटी को बीमारी और गरीबी से तंग आकर तालाब में फेंक दिया. यह घटना पूरी तरह से समाज को झकझोर देने वाली है, जहां एक मां ने अपनी संतान के साथ ऐसा क्रूर कदम उठाया. आरोपी महिला की पहचान शीला देवी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद शीला देवी ने अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट हरपुर थाना में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. 

पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो शीला देवी टूट गई और उसने सच बता दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी लगातार बीमार रहती थी और उसके इलाज के लिए घर की आर्थिक स्थिति खराब थी. बीमारी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी और अपनी बेटी का इलाज कराने में असमर्थ थी. इसी वजह से उसने रात के अंधेरे में अपनी बेटी को सोते समय पोखरे में फेंक दिया. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने का उसका मकसद सिर्फ समाज और कानून को गुमराह करना था.

पुलिस ने शीला देवी की जानकारी पर मौके पर जाकर पोखरे में खोजबीन की और वहां से एक वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी महिला शीला देवी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने एक मां के दिल में छुपे उस अंधकारमय सच को उजागर किया, जिसे समाज में अक्सर नहीं देखा जाता.

यह घटना दुखद है क्योंकि एक मां, जो अपनी बेटी के जन्म से पहले और बाद में महीनों संघर्ष करती है, उसी मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. शीला देवी के पास विकल्प थे—वह अपनी बेटी को किसी संस्था को सौंप सकती थी, लेकिन उसने इस रास्ते को चुनने के बजाय ऐसा कृत्य किया. इसने यह साबित किया कि गरीबी और मानसिक तनाव से कितनी भयंकर परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिनसे किसी का जीवन प्रभावित हो सकता है.

ये भी पढें- Bihar Politics: क्या लालू यादव ने ममता कुलकर्णी को राज्यसभा सीट ऑफर की थी? एक्ट्रेस के दावे से बिहार की सियासत गरमाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news