Madhubani News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवालों ने कर दी मौलाना की पिटाई, एसपी ने 5 को किया निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2630079

Madhubani News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसवालों ने कर दी मौलाना की पिटाई, एसपी ने 5 को किया निलंबित

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में वाहन चेकिंग के दौरान मौलाना की पिटाई करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. वहीं ये मामला अब राजनीतिक रूप लेते जा रहा है.

मौलाना की पिटाई

मधुबनी: मधुबनी में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कथित मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को भी हटाया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में संज्ञान लेते हुए लापरवाह पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और बेनीपट्टी थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

मामला 29 जनवरी का है. जब कटैया गांव निवासी मौलाना फिरोज आलम बाइक से बेनीपट्टी की ओर जा रहे थे. पुलिस की एंटी-क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें महमदपुर गांव के पास रोका गया. पुलिस का आरोप है कि फिरोज ने रुकने की बजाय तेज गति से भागने की कोशिश की. इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पीड़ित व उनके परिवार के बयान दर्ज किए. जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

फिरोज ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था और अपनी चोटें भी दिखाई थी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापरवाह पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस द्वारा किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसपी योगेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के संबंध में महत्वपूर्ण खुलासा किया है. पीड़ित द्वारा पुलिस हिरासत में कथित मारपीट के आरोप का मामला पूरी तरह से निराधार साबित हुआ है. एसपी ने बताया कि फिरोज आलम नाम के व्यक्ति को वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया था. जब उनसे बाइक के कागजात और पहचान पत्र मांगे गए, तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके. बाद में उनके परिजन दस्तावेज लेकर थाने पहुंचे और सत्यापन के बाद पीआर बॉन्ड पर उन्हें छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: मौलाना की पिटाई से बौखलाए तेजस्वी, पीड़ित परिवार से मिलने गए मधुबनी

थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में कोई मारपीट का सबूत नहीं मिला. फुटेज में फिरोज सामान्य स्थिति में बाथरूम जाते-आते और थाने में आवाजाही करते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक कि छोड़े जाने के समय वे खुद बाइक चलाकर गए. हालांकि, जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वाहन चेकिंग के दौरान जब वे तेज गति से भागने की कोशिश कर रहे थे. तब पुलिस द्वारा बल प्रयोग में चोट लग गई थी. एसपी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की लापरवाही को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि चोट लगने की स्थिति में मेडिकल चेकअप कराना और परिजनों को सूचित करना आवश्यक था, जो नहीं किया गया. बहरहाल मामला राजनीतिक रंग ले चुका है और कुछ देर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित से मिलने बेनीपट्टी थाना के कटैया गांव पहुंच रहे हैं.

इनपुट- बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news