Manipur Issue: NDA में करार है दरार नहीं, मणिपुर मामले पर JDU की आई सफाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612579

Manipur Issue: NDA में करार है दरार नहीं, मणिपुर मामले पर JDU की आई सफाई

Manipur Issue: जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मणिपुर मामले पर कहा कि एनडीए में करार है दरार नहीं. मणिपुर के पार्टा अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त कर दिया गया है.

मणिपुर मामले पर JDU की आई सफाई

पटना: राजनीतिक गलियारे से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर विपक्षी दलों को काफी खुशी हुई होगी. दरअसल मणिपुर की बीजेपी सरकार से जेडीयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि क्या नीतीश कुमार का मन फिर से बदल रहा है. हालांकि जेडीयू ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपने मणिपुर अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के कारण पद मुक्त कर दिया है. बता दें कि मणिपुर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वीरेन सिंह ने वहां के राज्यपाल को पत्र लिख कर कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ नहीं है और वो राज्य में विपक्षी पार्टी के तौर पर है. हालांकति हालांकि 60 विधानसभा सीटों वाली मणिपुर में बीजेपी के पास 32 सीटें हैं. ऐसे में जेडीयू के समर्थन वापस लेने से सरकार पर कोई खतरा नहीं है.

वहीं मणिपुर की घटना पर जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जेडीयू सरकार का एक प्रमुख भागीदार है. बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है. एनडीए में करार है दरार नहीं. मणिपुर की घटना वहां के प्रदेश अध्यक्ष ने अनैतिक रूप से जो निर्णय लेकर समर्थन वापसी की घोषणा की है. पार्टी ने अविलंब मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित किया. ऐसे किसी भी राजनीतिक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो एनडीए गठबंधन को कमजोर करे. इसलिए तत्काल प्रभाव से मणिपुर की पार्टी पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई.

ये भी पढ़ें- Bihar Ka Mausam: स्वेटर के साथ छाता भी लेकर निकले घर से बाहर, कोहरा और सर्द हवाओं के साथ बारिश बढ़ाएगी बिहार में ठंड, खूब कंपकंपाएगी सर्दी

वहीं जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने साफ करते हुए कहा कि मणिपुर के पार्टी अध्यक्ष ने बिना आलाकमान की सहमति लिए प्रदेश की सरकार से समर्थन लेने का फैसला कर लिया था. जेडीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि मणिपुर में पहले की तरह बीजेपी सरकार को जदयू का समर्थन जारी है.

इनपुट- शिवम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news