Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, लोगों को कड़ाके की ठंड की मार झेलनी पड़ रही हैं. इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, राज्य का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे आने की संभावना है.
बिहारवासियों को अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार में अभी सर्द पछुआ हवा चल रही है जो जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से ठंडक लिए आ रही है. इसलिए लोगों को अभी अधिक ठंड महसूस हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 18 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड और बढ़ेगी, जो लोगों की मुश्किलों को बढ़ा देगी.
राज्य में पिछले दो दिनों तक मौसम सामान्य रहा, दिन में धूप निकली, लेकिन अचानक मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ. आज सुबह में राजधानी पटना समेत कई जिलों में घने कोहरे का चादर छाया रहा.
बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में घने कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होते रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के साथ पहाड़ों से ठंडी हवा प्रदेश में पहुंच रही है, जिस वजह से बिहार वालों को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
बिहार में बढ़ती ठंड और कुहासे का असर अब विमान के परिचालन पर भी पड़ रहा है, इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की देर शाम दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की विमान 6E 5008 कम विजिबिलिटी के कारण लैंड नहीं हो सका, आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद भी विमान पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतरा. कम विजिबिलिटी के कारण विमान को वापस दिल्ली भेजना पड़ा.
वहीं, मुंबई से पटना आने वाली इंडिगो की विमान 6EK 5173 को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया, फ्लाइट सुरक्षित लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. पटना एयरपोर्ट के ऊपर लगभग कई चक्कर लगाने के बाद भी एटीसी ने पायलट को लैंड करने की अनुमति नहीं दी. (इनपुट - शिवम कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़