KK Pathak: बेतिया राज के जमीन से जुड़े सर्वे के काम में केके पाठक की एंट्री हो गई है. उन्होंने यूपी के गोरकपुर में 51 एकड़ जमीन पर बिहार के दावा ठोक दिया है.
Trending Photos
पटना: बेतिया राज परिवार का कोई वारिस नहीं होने के कारण बिहार सरकार ने अब इस संपत्ति पर अपना दावा ठोक दिया है. 26 नवंबर 2024 को बेतिया राज संपत्ति विधेयक, 2024 पारित होने के साथ ही बेतिया राज की चल अचल संपत्ति पर बिहार सरकार का कानूनी अधिकार कायम हो गया है. जिसके बाद अब बेतिया राज की संपत्ति की सर्वे से लेकर उसे अतिक्रमणमुक्त कराने की कवायद शुरु हो गई है. सर्वे के अनुसार बेतिया राद की संपत्ति बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पाया गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने गोरखपुर में 51 एकड़ जमीन पर दावा ठोका है.
गोरखपुर के बेतियाहाता इलाके में स्थित इस जमीन पर कई सरकारी अफसरों के घर और दफ्तर हैं. बिहार सरकार का दावा है कि यह जमीन बेतिया राजघराने की है. गोरखपुर के पॉश इलाके बेतियाहाता में 51 एकड़ जमीन पर कमिश्नर, सीडीओ, CMO, जज जैसे कई बड़े अधिकारियों के आवास के साथ साथ सरकारी दफ्तर, स्कूल और धार्मिक स्थल भी हैं. बिहार सरकार का कहना है कि बेतिया राजघराने का कोई वारिस होने के कारण इसपे बिहार सरकार का हक है.
गोरखपुर में बेतिया राज की संपत्ति की जाच करने के लिए बिहार सरकार की एक टीम पहुंची है. बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष केके पाठक इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. यह टीम जमीन से जुड़े कागजातों की जांच कर रही है. इस बारे में यूपी और बिहार सरकार के बीच बातचीत चल रही है. माना जा रहा है कि इस जमीन को लेकर जल्द ही कोई फैसला आएगा. गोरखपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और महाराजगंज में भी बेतिया राज की जमीन है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश बेतिया राज की 119 एकड़ से ज्यादा जमीन है. जिस पर 300 से ज्यादा मकान बने हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!