सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री? शिवहर में हो रहा NDA का महासम्मेलन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605196

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री? शिवहर में हो रहा NDA का महासम्मेलन

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत किए. इस दौरान निशांत कुमार ने अपने पिता सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की.बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था.

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि निशांत कुमार बहुत जल्द बिहार की राजनीति में एंट्री करने वाले  हैं. इसकी चर्चा तब और जोर पकड़ती है जब निशांत कुमार ने अपने पिता सीएम नीतीश कुमार की तारीफ किया. साथ ही विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. वैसे भी निशांत कुमार लेकर अक्सर जदयू में आवाज उठती रहती है कि उनको पार्टी में शामिल किया जाए.

दरअसल, 17 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवारी को सीएम नीतीश कुमार और निशांत कुमार एक साथ बख्तियारपुर में दिखाई दिए. बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेटे के साथ शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था.

बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी रामलखन सिंह सिंह वैद्य, शहीद मोगल सिंह, पं. शीलभद्र याजी, शहीद नाथुन सिंह यादव एवं ड़ूमर सिंह के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बख्तियारपुर में 17 जनवरी को हर साल स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में राजकीय समारोह का आयोजन होता है.

इस दौरान मीडिया से बात निशांत कुमार ने बातचीत की. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता फिर से सरकार में उनको और उनकी पार्टी को लगाएगी. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. हालांकि, मीडिया की तरफ से निशांत कुमार से राजनीति में आने का सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने कुछ कहा नहीं.

यह भी पढ़ें:'ये स्टे का दूसरा रूप', 70वीं BPSC PT Exam पर आया याचिकाकर्ता के वकील का रिएक्शन

बता दें कि बख्तियारपुर में सभी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति पार्क में एक जगह स्थापित की गई है. पार्क फूल मालाओं और रंग बिरंगी रोशनी से जगमग कर रहा था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी और अधिकारियों की पूरी टीम भी मौजूद रही.

वहीं, दूसरी तरफ एनडीए का महासम्मेलन शिवहर में हो रहा है. जिले के सभी प्रखंडों से NDA के सभी विंग के कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लिया है. जेडीयू के पूर्व सांसद रमा देवी वर्तमान सांसद लवली आनंद और विधायक चेतन आनंद समेत NDA के सभी स्थानीय नेता इस सम्मेलन में मौजूद दिखे. प्रदेश से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष सम्मेलन में शिरकत किया. गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता इस महासम्मेलन में शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन के जरिए एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुट गया है.

यह भी पढ़ें:अब पीनू डॉन की खैर नहीं, घर की कुर्की-जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में डाली याचिका

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news