NCP कार्यालय को जिला प्रशासन ने कराया खाली, बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2604277

NCP कार्यालय को जिला प्रशासन ने कराया खाली, बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप

Bihar Politics: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पटना स्थित कार्यालय को आज प्रशासन द्वारा खाली कराया गया. वहीं पार्टी ने इस कार्रवाई को बिना नोटिस वाला बताया.

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

पटना: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त होने के बाद बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गुट के कार्यालय को खाली कराया गया. इसके लिए वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची और पार्टी कार्यालय को खाली कराने लगी. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय खाली करने से मना कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि कार्यालय को खाली करने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिला था.  प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम कम्युनिटी से है इसलिए ऐसा किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना नोटिस के ये कार्रवाई की गई है.

वहीं मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने कहा कि पहले इस दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ था. वो अधिकार अब इनके पास नहीं रहा. वहीं क्षेत्रीय पार्टी के रूप में बिहार में इस पार्टी को कोई दर्जा नहीं है. ये आवास भवन प्रमंडल का है जहां पार्टी कार्यालय था. भवन खाली करने के लिए पिछले कई महीनों से नोटिस भी दिया गया. लास्ट नोटिस 2 तारीख को कार्यालय के गेट पर चस्पा किया गया था. बाद में पुलिस के समझाने के बाद धीरे धीरे कार्यालय से समान निकालना शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- BPSC 70वीं PT पर रोक लगाने से इनकार, हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो. राहत कादरी ने बताया कि सरकार के कुछ लोगों से मुझे इस बारे में जानकारी मिली थी कि कार्यालय को खाली कराया जा सकता है. बीते बुधवार को पता चला कि यह कार्रवाई आज होगी. जिसके बाद पटना के डीएम से मैंने इस बारे में बात की. तब उन्होंने भरोसा दिया था कि इस कार्रवाई से पहले कोई हल निकाला जाएगा. लेकिन विभाग की टीम जब कार्रवाई के लिए पहुंची को डीएम ने मेरा कॉल नहीं उठाया.

इनपुट- निषेद कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news