Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2603790
photoDetails0hindi

'तू रहिया नीचे, हम रहब ऊपर, तब मनी सुहागरात सुपर', देखिए तस्वीरें

भोजपुरी गानों की दिलकश धुन का हर फैन्स को इंतजार रहता है. वहीं, गाना वीडियो अगर खेसारी लाल यादव का हो तो फैन्स क्रेज हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव के डांस ने फैन्स को उनकी हर नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार करवाया है. जब भी खेसारी का कोई गाना रिलीज होता है, वह बहुत लोकप्रिय हो जाता है.

दिलकश धुन का हर फैन्स को इंतजार

1/5
दिलकश धुन का हर फैन्स को इंतजार

भोजपुरी गानों की दिलकश धुन का हर फैन्स को इंतजार रहता है. वहीं, गाना वीडियो अगर खेसारी लाल यादव का हो तो फैन्स क्रेज हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव के डांस ने फैन्स को उनकी हर नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार करवाया है. जब भी खेसारी का कोई गाना रिलीज होता है, वह बहुत लोकप्रिय हो जाता है. 

खेसारी लाल यादव को चाहने वाले उन्हें 'ट्रेंडिंग स्टार' कहते हैं

2/5
खेसारी लाल यादव को चाहने वाले उन्हें 'ट्रेंडिंग स्टार' कहते हैं

इसी वजह से खेसारी लाल यादव को चाहने वाले उन्हें 'ट्रेंडिंग स्टार' कहते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार ने एक बार फिर नया भोजपुरी गाना रिलीज किया है. गाने 'हल्का साउंड' में खेसारी भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ जबरदस्त लव परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं.

खूब पसंद कर रहे दर्शक

3/5
खूब पसंद कर रहे दर्शक

गाने का वीडियो इसके आकर्षक बोलों से पूरी तरह मेल खाता है. दर्शक इसको खूब पसंद कर रहे हैं. 'हल्का साउंड' को शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने गाया है. 

इसे देखकर कोई भी नाचने को मजबूर हो जाए

4/5
इसे देखकर कोई भी नाचने को मजबूर हो जाए

नए भोजपुरी गाने ने प्रशंसकों के बीच ऐसा क्रेज पैदा किया है कि यह यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. गाने का संगीत इतना मनमोहक है कि इसे देखकर कोई भी नाचने को मजबूर हो जाए.

अभिनेत्री कोमल सिंह

5/5
अभिनेत्री कोमल सिंह

इस वीडियो खेसारी लाल यादव और भोजपुरी अभिनेत्री कोमल सिंह के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है. यह भोजपुरी नया गाना 30 अगस्त, 2024 को यूट्यूब चैनल GMJ - ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर अपलोड किया गया है.