Mahagathbandhan Rally: बीजेपी की B टीम महागठबंधन को कर सकती है खोखला, जानें क्या है इनकी पूरी रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1586468

Mahagathbandhan Rally: बीजेपी की B टीम महागठबंधन को कर सकती है खोखला, जानें क्या है इनकी पूरी रणनीति

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में रहने वाले प्रत्येक नागरिक से साथ में मिलजुलकर एकजुटता की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे बिहार में महागठबंधन ही विकास कर सकता है.

Mahagathbandhan Rally: बीजेपी की B टीम महागठबंधन को कर सकती है खोखला, जानें क्या है इनकी पूरी रणनीति

पटना : Purnia Mahagathbandhan Rally : बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पारा गर्म है. हर कोई अपनी रणनीति का उपयोग कर महागठबंधन को कमजोर करने का काम कर रहा है. शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार वासियों को एक साथ मिलजुल कर एकजुटता के साथ रहने की अपील कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि एआईएमआईएम बीजेपी की B टीम है. सभी को बीजेपी की B टीम से बचकर रहना है. उन्होंने जनता से कहा कि इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे.

तेजस्वी ने बिहार वासियों से एकजुटता की अपील 
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में रहने वाले प्रत्येक नागरिक से साथ में मिलजुलकर एकजुटता की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे बिहार में महागठबंधन ही विकास कर सकता है. बाहरी लोग यहां पर आकर सिर्फ वोट लेंगे काम कुछ नहीं करेंगे. उन्होंने अपने शब्दों में कांग्रेस से आग्रह किया कि देश की तमाम रीजनल पार्टियों को बुलाकर एक साथ लाए और मिलजुल कर बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाए. तेजस्वी ने मंच से यह तक कह दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की भी जल्दी नहीं है. तेजस्वी ने इसी मंच से दिल्ली मार्च का भी आह्वान करते हुए कहा कि जब जब बिहार लड़ता है तब-तब दिल्ली हारता है. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ जुमला बोलते हैं, काम कुछ नहीं करते है. इस बार बिहार को बजट में क्या मिला. इधर, तेजस्वी ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पर हमला करते हुए बोला कि बीजेपी की B टीम से बचकर रहना है. ये भी बिहार का माहौल खराब कर सकती है. महागठबंधन में एकजुटता बनाएं रखे.

सीमांचल में बिगड़ सकता है माहौल
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल में भाजपा के लोग माहौल बिगाड़ने का काम कर सकते है. ऐसे में सभी को सावधान रहकर काम करा है. महागठबंधन में सभी लोग एकजुटता के साथ मिलजुलकर काम करें. हमारी एकता ही हमारी ताकत है. साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से लालू यादव जी का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो पाया है. आप सभी का आशीर्वाद हमारे परिवार के सदस्यों के साथ पिता जी को प्राप्त हुआ. हमारे पिता ने कभी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया और हमेशा उनसे लड़ते रहे. मैं भी अपने पिता का नेतृत्व कर भविष्य में कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं करूंगा. लोकसभा चुनाव 2024 में हमलोगों को एकजुट होकर बीजेपी को हराना है. इस बार हम एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे.

सीएम बनने की नहीं है इच्छा- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने मंच से कहा कि अभी सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है और महागठबंधन में किसी को भी प्रधानमंत्री बनने की चाहत है. इस महागठबंधन का मकसद बीजेपी को 2024 में हराना है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराना है. साथ ही कहा कि समाज के सारी जातियों और धर्मों को मिलाकर रखना है. लेकिन, हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे है जो स्थिति को खराब करने में जुटे हुए है. साथ ही कहा कि हमारी सरकार आप लोगों की हर समस्या को दूर करेगी.

ये भी पढ़िए-  Amit Shah Bihar Rally: अमित शाह ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, बोले- 'नीतीश फिर से बिहार में लाएंगे जंगलराज'

Trending news