Vaishali News: पुलिस को एक पेट्रोल टैंकर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. शराब तस्करों ने टैंकर में तहखाना बना रखा था और उसमें 170 कार्टून विदेशी दारू छिपाकर ले जा रहे थे.
वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनोटा चौक के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल टैंकर से विदेशी शराब बरामद की है.
पुलिस ने इस दौरान 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पुलिस इस नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मद्यनिषेध हाजीपुर की टीम ने ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था.
गुप्त सूचना मिली थी कि पालपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए शराब लाई जा रही है. इसी पर पुलिस ने नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू की.
पुलिस टीम को देखकर टैंकर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर टैंकर को पकड़ लिया.
टैंकर की जब तलाशी ली गई तो पुलिस को पेट्रोल टैंकर से 170 पेटी शराब मिली. अब इस नेटवर्क को पकड़ने की तैयारी है.
पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है, जबकि तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पकड़े गए तस्करों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन निवासी रमेश कुमार और नरहर सराय निवासी विपुल कुमार के रूप में हुई है.
दोनों आरोपी वैशाली जिले के चकनथुआ निवासी दिनेश राय उर्फ फौजी को शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे.
वाहन मालिक रंजन कुमार और शराब कारोबारी दिनेश राय उर्फ फौजी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़