Bihar Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपने सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है.
Trending Photos
Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और नीतीश कुमार के नेतृत्व ने बिहार की एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपने सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और जीविका मिशन जैसी योजनाओं ने महिलाओं को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से मजबूत किया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण 12 करोड़ इज्जतघर बनाकर महिलाओं के लिए जो किया वह किसी ने सोचा नहीं था. आज नल से जल योजना का सर्वाधिक फायदा माताओं और बहनों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: लाचार महिलाओं का मददगार बना इंजीनियर कुल्हड़ वाला, इस तरह औरतों को बना रहा सशक्त
जयराम विप्लव ने कहा कि एनडीए सरकार ने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण देकर राजनीतिक क्षेत्र में भी उन्हें बराबरी का हक दिया. बिहार की महिलाएं अब आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के नए आयाम स्थापित कर रही हैं.
जयराम विप्लव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने ठोस पहल की है. वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181 और महिला पुलिस थानों के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया गया है.
विप्लव ने लालू-राबड़ी शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दौर बिहार के लिए काले अध्याय से कम नहीं था. महिलाओं के लिए सुरक्षा और अधिकारों की बात तो दूर, उस समय के जंगलराज में वे डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर थी. महिला मारपीट,बलात्कार और प्रताड़ना की शिकार थी और भय ऐसा कि रात छोड़ो दिन में भी अकेले महिलाएं बाहर नहीं निकलती थी.
ये भी पढ़ें: ज़ी मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर, 18 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का खुला ताला
जयराम विप्लव ने अंत में कहा कि एनडीए सरकार का उद्देश्य महिलाओं को केवल बराबरी का हक देना नहीं, बल्कि उन्हें समाज और देश का निर्णायक शक्ति बनाना है. महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एनडीए सरकार के ये प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!