Bihar Board Exam 2025: प्लस टू हाई स्कूल के एडमिट कार्ड के नाम पर बच्चों से ऐंठता था पैसा, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612165

Bihar Board Exam 2025: प्लस टू हाई स्कूल के एडमिट कार्ड के नाम पर बच्चों से ऐंठता था पैसा, वीडियो वायरल

Bihar Board Exam 2025: बिहार के जमुई जिले के प्लस टू हाई स्कूल चुरहेत के बच्चों से एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध उगाही करता दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक और शिक्षिका बच्चों से पैसा ऐंठ रहे हैं. 

प्लस टू हाई स्कूल के एडमिट कार्ड के नाम पर बच्चों से ऐंठता था पैसा, वीडियो वायरल

Bihar Board Exam 2025: बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू हाई स्कूल चुरहेत में बच्चों से एडमिट कार्ड देने के नाम पर अवैध उगाही करता था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के चुरहेत प्लस टू हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड वितरण के नाम पर स्कूली बच्चों से पैसा लेने का एक शिक्षक और शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि जिले भर में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देर रात मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी भीषण आग, 1 करोड़ से अधिक सामान जलकर राख

कार्ड के नाम पर एडमिट बच्चों से लेता था पैसा 
वहीं, स्कूल के बच्चों ने बताया कि एडमिट कार्ड के नाम पर सभी से 40 से 50 रुपए की मांग की गई थी, जो कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूली बच्चों से पैसे की अवैध उगाही की जा रही है. छात्र गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पिंकू सर के द्वारा पैसे ली जा रही है. जिसका वीडियो हमने बनाया है. 

ये भी पढ़ें: लाचार महिलाओं का मददगार बना इंजीनियर कुल्हड़ वाला, इस तरह औरतों को बना रहा सशक्त

वीडियो वायरल होने के बाद लौटा दिया गया पैसा 
वहीं, हिमांशु सर के द्वारा मोबाइल छीन कर हम लोगों के द्वारा बनाए गए वीडियो को डिलीट कर दिया गया. हालांकि, उससे पहले ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी. पूरे मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने बताया कि पैसा लिया गया था, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लौटा दिया गया है. बच्चों से पैसा लेने वाले में शिक्षक पिंकू पांडे और महिला शिक्षा का नाम शामिल हैं. 

इनपुट - अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news