Who is Prashant Kumar: सिवान के सिंघम बने UP के DGP, जानें कौन हैं प्रशांत कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2087429

Who is Prashant Kumar: सिवान के सिंघम बने UP के DGP, जानें कौन हैं प्रशांत कुमार

Who is Prashant Kumar: आईपीएस प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का घर सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत स्थित हथौडी गांव में है. प्रशांत कुमार सीवान में ही प्रारंभिक शिक्षा हुई है. हालांकि, हाई एजुकेशन दूसरे प्रदेश से हासिल किया.

जानें कौन हैं प्रशांत कुमार

Who is Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी को दिन बुधवार को महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (Acting Director General of Police) नियुक्त किया है. प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) वर्तमान कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार (Director General of Police Vijay Kumar) का स्थान लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आइए आईपीएस प्रशांत किशोर (Who is Prashant Kumar) के बारे में सबकुछ जानते हैं. यह भी जानते हैं कि वह कहां के रहने वाले हैं.

प्रशांत कुमार को जानिए
बिहार के सिवान जिला के प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) रहने वाले हैं. प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) का घर हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत स्थित हथौडी गांव में है. प्रशांत कुमार सीवान में ही प्रारंभिक शिक्षा हुई है. हालांकि, हाई एजुकेशन दूसरे प्रदेश से हासिल किया. प्रशांत कुमार आईपीएस (Prashant Kumar) बनने से पहले MSc, MPhil और MBA की पढ़ाई की है.

प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) का बतौर आईपीएस का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था. आईपीएस प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) तेज तर्रार कार्रवाई के लिए सिंघम के नाम से मशहूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएस प्रशांत कुमार ने करीब 300 एकाउंटर किया है. माना जाता है कि आईपीएस प्रशांत कुमार के नाम से बदमाशों में खौफ आ जाता है. 

यह भी पढ़ें:JDU विधायक ने किया तेजस्वी का समर्थन, क्या बजट से पहले ही गिर जाएगी नीतीश सरकार?

आईएएस डिंपल वर्मा से शादी
प्रशांत किशोर (IPS Prashant Kumar) ने साल 1994 में उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस डिंपल वर्मा से शादी की. इसके बाद प्रशांत किशोर (IPS Prashant Kumar) का ट्रांसफर यूपी कैडर में हो गया. आईपीएस प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) को तीन बार पुलिस मेडल से नवाजा जा चुका है. साल 2020 और 2021 में प्रशांत किशोर (IPS Prashant Kumar) को वीरता पुरस्कार मिल चुका है. उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi) के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है. 

Trending news