Rakshabandhan Special Train: रेलवे ने कहा है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रीगण इन ट्रेनों से यात्रा कर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं.
Trending Photos
Rakshabandhan Special Train For Bihar-Jharkhand: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार के मौके पर घर जाने के लिए रेलवे में काफी ज्यादा मारामारी हो रही है. ट्रेनों में काफी पहले से ही टिकट फुल हो गई थीं. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें भी पैक हैं. ऐसे में रेलवे की ओर से यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी गई है. त्योहार पर सभी लोग सुरक्षित अपने घर जा सकें, इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे की ओर से इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ समय सारणी भी जारी कर दी गई है.
रेलवे ने एक्स पर शेयर की लिस्ट
रेलवे के अनुसार, सहरसा से रानी कमलापति स्पेशल (01664), जयनगर से अमृतसर जंक्शन (04651), पटना जंक्शन से अहमदाबाद (09418), बरौनी जंक्शन से उधना जंक्शन (09034), मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद (05293), दानापुर से भेस्तान (09064), बरौनी से मुंबई सेंट्रल (09146) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रीगण इन ट्रेनों से यात्रा कर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं ।#SummerSpecialTrains2024 pic.twitter.com/fF2J6VZyU5
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 8, 2024
ये भी पढ़ें- वंदे भारत के स्लीपर कोच में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं,खासियत जान हो जाएंगे हैरान
भारतीय रेलवे की ओर से जारी ट्रेनों की सूची में 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक ट्रेनों में सीट उपलब्ध रहेगी. रक्षाबंधन को देखते हुए रेलवे ने फैसला किया है. इसमें ट्रेन नंबर 2397, गया से आनंद विहार टर्मिनल जो शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा समस्तीपुर, बरौनी, पटना, डीडीयू के रास्ते रक्सौल और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य निम्नानुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। pic.twitter.com/0UwCnCw9Ep
— East Central Railway (@ECRlyHJP) August 8, 2024