Patna Accident: राजधानी पटना के मसौढ़ी में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
Trending Photos
Patna Accident News: मसौढ़ी: राजधानी पटना में स्थित शहर मसौढ़ी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां मसौढ़ी से नौबतपुर जाने वाली सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत हो गई. यह घटना रविवार देर रात धनीचक गांव के समीप हुई है. जहां एक ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि इसके बाद दोनों वाहन सड़क किनारे पानी भरे पइन में पलट गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मसौढ़ी एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, 12 बजे रात तक 7 लोगों के शव को पानी भरे पइन से निकाला गया था.
ये भी पढ़ें: Bettiah News: बदल गई बेतिया राज की किस्मत, केके पाठक चमकाएंगे रानी निवास और राज कचहरी, देखें तस्वीरें
घटना के समंबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो मसौढ़ी से नौबतपुर की तरफ जा रहा था, जिसमें तकरीबन 10 लोग सवार थे, जो मजदूर थे. ट्रक चालक की जानकारी नहीं मिल सकी थी. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच और मृतकों के पहचान में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Komal Singh: रशियन गर्ल की अदाओं ने मचाया गदर, शॉट रिवीलिंग ड्रेस में खूब बटोरी सुर्खियां
बता दें कि 21 फरवरी को भी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार का कंटेनर से जोरदार भिड़ंत होने के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. यह दुर्घटना भोजपुर जिले में हुई थी, लेकिन सभी पटना जिले के जक्कनपुर मोहल्ले के निवासी थे.
इनपुट - प्रभंजन सिंह के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!