गोपालगंजः दोस्त ने मटन पार्टी के लिए बुलाकर 2 लोगों को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1696773

गोपालगंजः दोस्त ने मटन पार्टी के लिए बुलाकर 2 लोगों को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोककर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी और इसके बाद गोली चला दी. गोली लगने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. 

गोपालगंजः दोस्त ने मटन पार्टी के लिए बुलाकर 2 लोगों को मारी गोली,जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंजः गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोककर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी और इसके बाद गोली चला दी. गोली लगने से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. 

जिसके बाद तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं एक युवक का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

गोली लगने से जख्मी युवकों में सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह गांव निवासी जवाहिर साह के बेटा जयप्रकाश साह और बलराम साह का बेटा नीरज साह, और चाकू से जख्मी युवक बिरंजी शाह का बेटा रोहित कुमार शामिल है.

जख्मी रोहित ने दिए गए फर्दबयान में कहा कि लकड़ी दरगाह गांव निवासी जयप्रकाश शाह का दोस्त थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव निवासी पवन कुमार ने फोन कर मीट की पार्टी देने के लिए बुलाया था. जय प्रकाश साह अपने भांजा रोहित और चचेरे भाई नीरज को साथ में लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर थावे थाना क्षेत्र के लक्षवार गांव गया था. 

वापस लौटने के दौरान नारायणपुर गांव के पास पूर्व से घात लगाए नामजद पांच लोग जिसमें पवन भी शामिल था. इसके अलावा 10 से 12 अज्ञात आरोपियों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद गोली चलाई, गोली लगने से 2 लोग जयप्रकाश साह और नीरज साह जख्मी हो गए. 

वहीं रोहित कुमार किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और स्थानीय लोगों को सूचना दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में दो पक्ष किसी बात को लेकर नारायणपुर गांव में जुटे थे. (एक पक्ष के 4, दूसरे पक्ष के 6 लोग थे) बात विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चलाई. जिसमें तीन जख्मी हो गए, तीनो युवक सिवान के रहने वाले है. अब तक पूछताछ से प्रतीत हो रहा पैसे के लेन देन, बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है. SDPO सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है.

इनपुट-मदेश तिवारी

यह भी पढ़ें- Jharkhand Board Result Date: इस दिन जारी हो रहा है झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, एक क्लिक में कर पाएंगे चेक

Trending news