Patna News: पटना में अब गंगा किनारे होंगी चुनावी रैलियां, गांधी मैदान के तर्ज पर होगा जगह का इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2610632

Patna News: पटना में अब गंगा किनारे होंगी चुनावी रैलियां, गांधी मैदान के तर्ज पर होगा जगह का इस्तेमाल

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के गंगा किनारे भी अब रैलियां होंगी, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मेला आदि के लिए इस जगह का इस्तेमाल होगा. जानकारी के मुताबिक, जेपी गंगा पथ और गंगा के बीच निकली जमीन पर जिला प्रशासन रैली की अनुमति देगा.

Patna News: पटना में अब गंगा किनारे होंगी चुनावी रैलियां, गांधी मैदान के तर्ज पर होगा जगह का इस्तेमाल

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के गंगा किनारे भी अब रैलियां होंगी, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मेला आदि के लिए इस जगह का इस्तेमाल होगा. जानकारी के मुताबिक, जेपी गंगा पथ और गंगा के बीच निकली जमीन पर जिला प्रशासन रैली की अनुमति देगा. जिसे गांधी मैदान के एक विकल्प के रूप में विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आपके बच्चे को बर्बाद कर देगा मोबाइल! JLNMCH की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, जिला प्रशासन के मुताबिक, राजनीतिक दलों की पहली मांग गांधी मैदान, मिलर स्कूल मैदान और वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड होती है. बता दें कि गांधी मैदान में पटना मेट्रो सहित अन्य निर्माण कार्य होने से पूरे इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. ऐसे में जिला प्रशासन इलाके में गाड़ियों के दबाव को कम करने के लिए एक विकल्प तैयार कर रहा है. इससे गांधी मैदान में कार्यक्रमों की संख्या में भी कमी आएगी. इसी क्रम में जेपी गंगापत के उत्तर में रैलियों की अनुमति देने के साथ जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. यहां राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मेला आदि का अनुमति लेने वाले आयोजकों को जमीन का किराया देना होगा.

यह भी पढ़ें: किशनगंज में आज CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, 350 करोड़ की देंगे सौगात

वहीं जेपी गंगा पथ के अंडरपास से नीचे की ओर कारों की पार्किंग करनी होगी. इसके लिए प्रशासन द्वारा जगह निर्धारित की जाएगी. पटना मेट्रो के निर्माण के कारण ढाणी विधान की ओर गाड़ियों के परिचालन के लिए सड़क को चालू रखा गया है, शेष सड़क मेट्रो के निर्माण के लिए बंद करानी पड़ी है. यहां पर पटना मेट्रो का स्टेशन बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मांझी को अपने बेटे का ही नहीं मिला समर्थन! मोदी-नीतीश को कैसे दिखाएंगे 'औकात'?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news