Bihar NIA Raid: बिहार के मुजफ्फरपुर में एनआईए ने मुखिया के घर पर छापेमारी की है. एनआईए टीम को मुखिया के घर से कई अहम दस्तावेज मिले हैं.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज फिर से छापेमारी की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी से गांव में खलबली मच गई है. कई तक चले इस छापेमारी में एनआईए को कैश और कई डाक्यूमेंट्स भी बरामद हुए हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने मुखिया के मनकौली स्थित घर पर छापेमारी की थी. वहीं आज हुए छापेमारी बाद NIA की टीम मुखिया की गाड़ी थार को अपने साथ ले गई है. बता दें कि NIA की टीम ने ये छापेमारी AK-47 बरामदगी मामले में की है.
मुखिया के बेटे देवमुनी पर AK -47 रखने का आरोप है. फिलहाल मुखिया का पुत्र देवमणि AK 47 मामले में जेल में बंद है. छापेमारी के दौरान स्थानीय थाना की पुलिस भी एनआईए टीम के साथ मौजूद रही. बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के मनकौली में एक श्मशान से AK-47 बरामद किया गया था. जिसके बाद इस मामले की जांच NIA जांच कर रही है. इस मामले में मुखिया के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया था. मुखिया के घर पर एनआईए की दोबारा छापेमारी स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Good News: रक्सौल-जयनगर के बीच डेमू ट्रेन का होगा परिचालन, जानें रूट और टाइमिंग
इसस पहले जब मुखिया नंदकिशोर यादव घर पर NIA की टीम ने छापेमारी की थी तह मुखिया ने कहा था कि NIA की टीम ने उनसे AK-47 मामले में पूछताछ कर रही थी. तब उन्होंने दावा किया था कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. साथ उन्होंने यह भी बताया था कि NIA को उनके घर से जो नकदी बरामद हुए हैं उसके बारे में उन्होंने आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा दिया था.
इनपुट- मनितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!