Sitamarhi Doctor: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एक युवक के साथ जो घटना घटित हुई, उससे लोगों का सरकारी हेल्थ सिस्टम से विश्वास डगमगाने लगा है.
सीतामढ़ी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज पहुंचा, उसे वाहन चलने के दौरान पैर में चोट लग गई थी.
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने दर्द से कराह रहे मरीज के पैर की जगह हाथ का एक्स-रे कराने को लिख दिया.
बेचारा मरीज भी एक्स-रे कराने पहुंच गया. वहां उसे डॉक्टर की इस लापरवाही की खबर लगी.
मरीज ने एक्स-रे ऑपरेटर को बताया कि उसके पैर में चोट लगी है. ऑपरेटर ने बताया कि एक्स-रे तो हाथ के लिए लिखा गया है.
जिसके बाद मरीज ने अस्पताल प्रबंधक से पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद उसके पैर का एक्स-रे कराने का निर्देश दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, मरीज का नाम रंजन सिंह है जो सीतामढ़ी के बसबरिया का रहने वाला है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़