Purvanchal Expressway Connect With Bihar: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से एनएच-27 को जोड़ने वाले नये हाइवे के निर्माण को लेकर यूपी के बाद अब बिहार में भी जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बिहार से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसकी कवायत शुरू हो चुकी है. इस एक्सप्रेस-वे की मदद से बिहार और उत्तर प्रदेश कनेक्ट होंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे से होकर निकलेगा. इसे लेकर जमीन अधिग्रहण की योजना तैयार की जा रही है. भूमि अधिग्रहण विभाग की ओर से 3-डी नक्शा भी जारी कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, भोरे के जिन गांवों से होकर ये सड़क गुजरने वाली है, उन गांव के किसानों की की सूची तैयार की जा रही है. भोरे-तमकुही मुख्यमार्ग पर स्थित पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है.
भूमि अधिग्रहण के बाद नये हाइवे का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
बता दें कि एनएच-727 B यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही एनएच- 27 से बिहार के गोपालगंज जिले के तीन प्रखंडों पंचदेवरी, कटेया व भोरे होते हुए पुनः यूपी के सलेमपुर तक जायेगा, जो आगे जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा.
इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा. यह पुल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर-पटना एनएच-922 से सीधे जोड़ेगा. इससे बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे भी जुड़ने वाला है.
साथ ही बक्सर-चौसा न्यू बाइपास और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण निकट भविष्य में ही शुरू होने वाला है. यह एक्सप्रेस-वे यूपी के बलिया शहर को जोड़ेंगे. जो आगे चलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़