Trending Photos
Patna: बिहार में पटना सहित अन्य जिलों में भी आने वाले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा. पछुआ के प्रभाव से गर्मी बढ़ सकती है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि दक्षिण पूर्व गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बन गया है. इस वजह से आने चार दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
गर्मी से परेशान हो सकते हैं लोग
आर्द्रता होने की वजह से लोगों को उमस भारी गर्मी से परेशानी हो सकती है. सोमवार को भी बिहार के 28 शहरों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई थी.औरंगाबाद में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था, यहां पर अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा 2.1 डिग्री वृद्धि के साथ राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस था.
40 डिग्री पार हुआ तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. हालांकि लू को लेकर कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि पटना और इसके आसपास के इलाके में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
गौरतलब है कि बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती हुई धुप की वजह से वो अपने कामों को भी नहीं खत्म कर पा रहे हैं. इसके अलावा लू की वजह से लोगों को तबियत भी ख़राब हो रही है. इसी वजह से डॉक्टर्स ने लोगों को जरूरत के समय ही घर से निकलने की सलाह दी है. इसके आलावा डॉक्टर्स ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि शरीर में इस समय पानी की कमी ना होने दे और इस समय ज्यादा से ज्यादा पानी पियें.