Bihar News: वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर अखिलेश का हमला, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569917

Bihar News: वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर अखिलेश का हमला, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar News: डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान के अनुसार काम करती है और वह बीजेपी के तानाशाही रवैये का विरोध करती है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुलडोज़र चलाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे अन्यायपूर्ण बताया.

Bihar News: वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर अखिलेश का हमला, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

बगहा: बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. वाल्मीकिनगर के दौनाहा में आयोजित जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉ. अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार की हालिया स्वास्थ्य समस्याओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक बीमार पड़ रहे हैं, क्योंकि वह बीजेपी के साथ जुड़कर आत्मसंतुष्ट महसूस नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को एक कठपुतली बनाना चाहती है और कांग्रेस पार्टी यह जानने की कोशिश कर रही है कि बार-बार नीतीश जी को क्या समस्या हो रही है, जिससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.

बीजेपी पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने के आरोप लगाते हुए डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वक्फ बोर्ड की संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा में किए गए विरोध आंदोलनों के कारण बीजेपी के पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि वह वक्फ की संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान के मुताबिक चलने वाली पार्टी और सरकार है और भाजपा के शाही रुख के खिलाफ उसे जवाब देने का काम करती है. उन्होंने यूपी सरकार द्वारा बुलडोजर चलाए जाने की आलोचना करते हुए इसे अन्यायपूर्ण बताया.

वाल्मीकिनगर में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉ. अखिलेश सिंह ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से सत्ता परिवर्तन का शंखनाद किया. उन्होंने इशारों में सुरेंद्र कुशवाहा को 2025 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश किया. इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे, और लंबे समय बाद चम्पारण में कांग्रेस का झंडा हर चौक-चौराहे पर लहराता हुआ देखा गया. इस सम्मेलन के दौरान डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के नेतृत्व में बिहार में बदलाव की आवश्यकता को महसूस करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया.

इनपुट - इमरान अजीजी

ये भी पढ़िए-  बिहार से निकले और बने OTT के चर्चित सितारा,5 मिनट के रोल के लिए करना पड़ा था संघर्ष

Trending news