Bihar Board 12th Class Exam 2025: जिन स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा छूट गई थी, उन्हें इसी साल फिर से एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड के इस निर्णय से छात्र-छात्राओं के चेहरे पर हंसी लौटी है.
Trending Photos
Bihar Board Intermediate Exam 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है. परीक्षा के पहले दिन कई स्टूडेंट्स का पेपर छूटने की जानकारी सामने आई है. दरअसल, कई जगहों पर विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर तय समय से नहीं पहुंच सके. जिस कारण से नियमानुसार उन्हें एंट्री नहीं दी गई. इस वजह से कई जगहों पर छात्र और छात्राओं ने भारी हंगामा भी किया. छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी काफी बवाल काटा था. अब इन स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के लिए मास्टर प्लान बनाया है. इसके अनुसार, जिन स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा छूट गई थी, उन्हें इसी साल फिर से एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा.
अप्रैल में हो सकती है यह परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना में पहले ही दिन 590 परीक्षार्थी एब्सेंट थे. ऐसा ही हाल बिहार के अन्य जिलों में भी था. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 छूट जाने पर कई स्टूडेंट्स के रोने-बिलखने की फोटोज वायरल हुई थीं. इन खबरों को देखकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इन कैंडिडेट्स के लिए बिहार बोर्ड की विशेष परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. इससे इन सभी बच्चों का एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा. जानकारी के मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगी और यह परीक्षा अप्रैल में होगी.
ये भी पढ़ें- परीक्षा के लिए कुछ भी करेंगे, गेट बंद हुआ तो दीवार फांदकर अंदर पहुंच गईं छात्राएं
इसके अलावा इंटर और मैट्रिक का परिणाम जारी होने के एक सप्ताह बाद ही कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी. समिति ने बताया कि ऐसे पंजीकृत छात्र, जिन्होंने स्कूल या कॉलेज द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा जा सका, उन्हें भी यह विशेष अवसर मिलेगा. बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 दो पालियों में हो रही है. दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!