Nawada Accident: दो अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626237

Nawada Accident: दो अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी

Nawada Accident: बिहार के नवादा में दो अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटना हुआ है, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है और तीन बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

दो अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी

Nawada Accident News: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है, जहां सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई है जबकि तीन की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बड़ी गुलनी गांव के धज्जू यादव के 30 वर्षीय पुत्र संतोष यादव अपने एक साथी महेंद्र यादव के पुत्र नीतीश कुमार के साथ बाइक से आढा की ओर जा रहे थे. तभी बाइक डिवाइडर से टकरा जा गिरा, जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया. जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: SBI ने आम लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और हेल्पलाइन कॉल सेंटर का किया उद्घाटन

वहीं, दुर्घटना में घायल नीतीश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य पकरीबरावां में किया जा रहा है. इधर घटना की सूचना जैसे ही धमौल पुलिस को मिली थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार पप्पू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में लोगों को बुलडोजर से नहीं लगता डर, ये पैदा कर रही मोहब्बत,बांट रही मिठास

इधर दूसरी ओर देवधा गांव के समीप दोपहिया वाहन से हुए सड़क दुर्घटना में कौआकोल के धमनी गांव के दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घायलों में धमनी गांव के रामधन साव के पुत्र दिलीप कुमार और कैलाश यादव के पुत्र विपिन कुमार शामिल हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. 

इनपुट - यशवंत सिन्हा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news