Dulari Devi: दुलारी देवी को बिहार में मधुबनी कला की रक्षा और संरक्षण के लिए उनके काम के लिए 2021 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मधुबनी के रांटी गांव की दुलारी देवी का जन्म दलित जाति में हुआ था.
Trending Photos
Who is Dulari Devi: लगातार आठ केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री के रूप में इतिहास रचने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए एक खूबसूरत साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं. बताया जा रहा है कि मधुबनी कलाकृति से सजी यह साड़ी पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी की ओर से उपहार में दी गई थी, जो सदियों पुरानी कला और इसके कारीगरों को सम्मानित करती है. आइए जानते हैं कि कौन हैं दुलारी देवी, जिन्होंने निर्मला सीतारमण को बजट के दिन गिफ्ट की साड़ी.
दुलारी देवी को जानिए
दुलारी देवी को साल 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. बिहार में मधुबनी कला की रक्षा और संरक्षण के लिए ये सम्मान उनको मिला था. दुलारी देवी मधुबनी के रांटी गांव की रहने वाली हैं. दुलारी देवी का जन्म दलित जाति में हुआ था.
यह भी पढ़ें:Budget 2025: बजट में बिहार को क्या-क्या मिलने की है उम्मीद? जानिए
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं थी, लेकिन मधुबनी पेंटिंग कलाकार महासुंदन देवी के घर में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करते हुए उन्होंने मधुबनी पेंटिंग सीखी. महासुंदरी देवी ने दुलारी को एक अन्य कलाकार से मिलवाया. दुलारी देवी की ज्यादातर मधुबनी पेंटिंग से बना था, जिसे मिथिला कला भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: बिहार की साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, मधुबनी पेंटिंग से है नाता
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!