Kaimur News: 'स्कूल में धर्मांतरण, अनाथालय में 200 बच्चियां', जानें सासाराम सांसद के साथ ग्रामीणों को क्यों करना पड़ा ऐसा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626512

Kaimur News: 'स्कूल में धर्मांतरण, अनाथालय में 200 बच्चियां', जानें सासाराम सांसद के साथ ग्रामीणों को क्यों करना पड़ा ऐसा?

Kaimur News: बिहार के सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के साथ बीते गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में सांसद घायल हो गए थे. जिस पर अब मोहनिया से राजद की बागी विधायक और भाजपा प्रवक्ता संगीता कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Kaimur News: 'स्कूल में धर्मांतरण, अनाथालय में 200 बच्चियां', जानें सासाराम सांसद के साथ ग्रामीणों को क्यों करना पड़ा ऐसा?

Kaimur News: बिहार के सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार के साथ बीते गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में सांसद घायल हो गए थे. जिस पर अब मोहनिया से राजद की बागी विधायक और भाजपा प्रवक्ता संगीता कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि- 'मोहनिया विधानसभा क्षेत्र मेरा है, उनके साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन एक सांसद के साथ ग्रामीणों को क्यों उग्र होकर मारपीट की नौबत तक आना पड़ा, यह गंभीर मसला है. पूरे मामले की जांच हो रही है. ग्रामीणों द्वारा जो उनके बारे में फीडबैक दिया गया है, काफी चिंतनीय है. जो उनका स्कूल नाथूपुर में चलता है, उसमें धर्मांतरण कराया जा रहा है'.

यह भी पढ़ें: बिहार की साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, मधुबनी पेंटिंग से है नाता

इसके आगे संगीता कुमार ने कहा- 'अनाथालय में लगभग 200 बच्चियां रखी गई है और उनके साथ गलत हो रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल पुलिस दोनों तरफ कार्रवाई कर रही है. कोई निर्दोष इसमें नहीं फंसेगा'. इसके साथ ही तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए मोहनिया विधायक ने कहा- 'यह 15 साल पहले का बिहार नहीं है. यह सुशासन की सरकार है'. बता दें कि ज़ी मीडिया से खास बातचीत में मोहनिया विधायक व भाजपा प्रवक्ता संगीता कुमारी ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इस तरह का सीन जो मोहनिया विधानसभा से गया है वह नहीं होनी चाहिए, लेकिन जनप्रतिनिधियों को भी थोड़ी सी इस तरह की लड़ाई की स्थिति थी तो मुझे लगता है कि या तो हम प्रशासन को अवगत करते तो ज्यादा ठीक रहता. फ्रेंड में नहीं आना चाहिए. ग्रामीणों के द्वारा जब गंभीर इल्जाम लगाए जाए, जो स्कूल को लेकर के हो या जो 10 गांव के लोग हैं, उनके द्वारा बहुत ही गंभीर आरोप लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के द्वारा एक ही आरोप लगाया जा रहा है कि धर्मांतरण किया जाता है'.

यह भी पढ़ें: बदलते सौमस में बचाएं रखें खुद को, 6 फरवरी को पड़ेगी असहनीय ठंड! अलर्ट जारी

उन्होंने आगे कहा- 'वहां स्थानीय अनाथालय में 200 बच्चियां रहती हैं. इसको लेकर भी ग्रामीणों द्वारा बहुत गंभीर आरोप ग्रामीणों के लगाया जा रहा है. मोहनिया विधानसभा की विधायक होने पर मुझे यह सूचना पड़ता है और इसलिए जांच होनी चाहिए. एक आदमी नहीं बल्कि पूरा ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहा है. क्या बात है, जांच का विषय है और जांच होगी तो पूरी तह तक जांच होगी. जो बातें सही हैं. वह निकाल कर आएगी, लेकिन यह घटना हुई है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. दोनों तरफ से यह स्थिति नहीं आनी चाहिए. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जो बातें कही जा रही है. उसे जानकर परेशान तो हैं. उन्होंने बात कही है कि हम लोग को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है. स्कूल का बस लगा दिया जाता है वहां से अंदर में बहुत गांव है. वह जाने का एक रास्ता बीच में बस लगा देते हैं. लड़की आती है उनके साथ छेड़खानी की जाती है. यह चीज जो ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वहां ना थाने चलता है. 200 बच्चियां वहां रहती हैं.

यह भी पढ़ें: SBI ने आम लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और हेल्पलाइन कॉल सेंटर का किया उद्घाटन

इसके आगे उन्होंने कहा कि 'सांसद हो या विधायक, एनडीए के सरकार में सबके लिए एक नियम है. सबके लिए एक कानून है, कोई भी हो गलत करेगा उसके ऊपर कारवाई की जाएगी. सिर्फ संविधान की प्रतियां लेकर के हम लोग घूमने वाले लोग नहीं है. संविधान पर हम लोग चलने वाले लोग हैं. जो संविधान को लेकर तम का दिखने वाले लोग हैं. बाबा साहेब की मूर्तियां दिखला करके, बाबा साहब का बजरी कारण बाबासाहेब के छत्रछाया में उनकी फोटो दिखलाकर सोचते हैं कि कानूनी कार्य को बढ़ावा देंगे यह सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है, उन्हें बक्सा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग की लापरवाही:छत पर लटका था 11000 वोल्ट का तार, करंट आई और चली गई युवक जान

इस तरह से मोहनिया विधानसभा में इस तरह का माहौल को में खराब नहीं होने दूंगी. मोहनिया विधायक ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा- माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव से आग्रह करुंगी कि वह मोहनिया और नाथूपुर गांव का निरीक्षण करें. अगर अगल-बगल ग्रामीणों से मिलें. वस्तु स्थिति जानें कि ऐसी स्थिति क्यों आई?. 15 साल पहले का बिहार नहीं है, यह सुशासन का राज है. जहां विधायक हो या सांसद सभी को एक दायरे में रहना पड़ता है और जनता के साथ अमानवीय व्यवहार करने के लिए किसी को अनुमति नहीं है'.

यह भी पढ़ें: दो अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में 1 की मौत, 3 बुरी तरह जख्मी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news