Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. भोजपुरी गाने हर फंक्शन की शान बनते जा रहे हैं. देश क्या विदेशों में भी इस इंडस्ट्री के गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक पुराना गाना खूब देखा जा रहा है.
Trending Photos
Amrapali Dubey-Nirahua Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है, तब तहलका मचा देती है. दोनों स्टार की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक मतवाले हो जाते हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक साथ कई ऐसी फिल्में साथ की हैं ,जो ज्यादातर सुपरहिट रही हैं. वहीं, म्यूजिक वीडियो के बारे में मत पूछिए कि वह कैसे होते होंगे? इतने धमाकेदार होते है इनके गाने की आज भी सुने जाते हैं.
खूबसूरती पर एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ फिदा
दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक पुराना भोजपुरी गाना वीडियो एक फिर से यूट्यूब पर तहलका मचा कर रख दिया है. इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली दुबे की खूबसूरती पर एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ फिदा हो जाते हैं और वह बहकने लगते हैं.
वीडियो में आम्रपाली दुबे साड़ी पहने हुए दिख रहीं
भोजपुरी गाना 'रजाई में ताकी' के वीडियो में आम्रपाली दुबे साड़ी पहने हुए दिख रहीं हैं. अब इनकी जबरदस्त खूबसूरती को देख निरहुआ बेकाबू हुए जा रहे हैं और एक्ट्रेस (Amrapali Dubey) से खूब रोमांस कर रहे हैं. वह आम्रपाली दुबे को रात में मनाने की पूरी कोशिश करते नजर आते हैं. इसी थीम पर पूरा गाना बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:'कुत्तों को भौंकने दो...', पवन सिंह का धमकी भरा वीडियो वायरल
भोजपुरी गाना फिल्म राजा बाबू का
'रजाई में ताकी' (Rajai Me Se Taki) भोजपुरी गाना फिल्म राजा बाबू (Raja Babu) से लिया गया है. इस गाने को आजाद सिंह (Aazad Singh) ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक छोटे बाबा (Chhote Baba) ने दिया है. 'रजाई में ताकी' गाने को कल्पना और छोटे बाबा ने गाया है. यह गाना वीडियो वेब म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यब चैनल पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:रोमांटिक...जोशीला...शानदार परफॉर्मेंस! 'छू के छोड़ देला' में छा गए खेसारी और रक्षा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!