Orchestra Dancer Marriage Controversy: बिहार के नालंदा जिले में ऑर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक ने स्टेज पर चढ़कर डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. लड़की अब इस शादी को स्वीकार कर चुकी है, लेकिन लड़का लापता हो गया है. लड़की का कहना है कि वह शादी के लिए तैयार है और अपने ससुर को पैसे और जमीन तक देने को तैयार है.
Trending Photos
Viral Orchestra Gir Marraige News: बिहार के नालंदा से एक अनोखा मामला सामने आया था, जहां ऑर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक ने स्टेज पर चढ़कर डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लेकिन अब लड़की का आरोप है कि लड़का, जिसका नाम गुलशन उर्फ केके यादव है, उसे छोड़कर गायब हो गया है.
पीड़ित लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
पटना में रहने वाली आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती का कहना है कि जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, उसके परिवार ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया है. अब न तो वह अपने घर जा सकती है और न ही उसे उसका ‘पति’ अपना रहा है. पारो ने बताया कि पहले गुलशन उससे बात करता था, लेकिन अब उसका फोन बंद आ रहा है.
ससुर को पैसे और जमीन देने को भी तैयार लड़की
लड़की का कहना है कि गुलशन के पिता ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया है. उन्होंने पहले 4 लाख रुपये में बेटे का पीछा छोड़ने को कहा और फिर दावा किया कि उनके बेटे की तीन शादियां हो चुकी हैं. पारो ने इन दावों को गलत बताया और कहा कि वह हर महीने डेढ़ लाख रुपये कमाती है और अगर जरूरत पड़ी तो अपने ‘ससुर’ को 8 लाख रुपये और 2 कट्ठा जमीन भी दे सकती है.
'बिहार की हूं, बांग्लादेशी नहीं'
पारो ने कहा कि कुछ लोग उसे बांग्लादेशी बता रहे हैं, लेकिन वह बिहार की ही रहने वाली है. उसने कहा, "वसंत पंचमी के दिन गुलशन ने मेरी मांग में सिंदूर भरा. मैं उसे जानती भी नहीं थी. उसने शराब के नशे में स्टेज पर चढ़कर यह हरकत की, लेकिन अब मैं उसे अपना पति मानती हूं और उसके घर में ही रहूंगी."
वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
वीडियो में पारो काले रंग की ड्रेस में डांस कर रही थी, जब गुलशन स्टेज पर चढ़ा और उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. शुरुआत में पारो ने हल्का विरोध किया, लेकिन बाद में मुस्कुराने लगी. इसके बाद लड़के ने किसी से सफेद गमछा लिया और लड़की के सिर पर चुनरी की तरह डाल दिया. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए, किसी ने इसे फिल्मी स्टाइल बताया तो किसी ने कहा कि देखना होगा लड़का इसे अपनाता है या नहीं.
अब क्या होगा आगे?
इस अनोखे मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है. पारो शादी के लिए अड़ी हुई है, लेकिन गुलशन का अब तक कोई सुराग नहीं है. अब देखना होगा कि यह मामला क्या नया मोड़ लेता है और क्या पारो को उसका ‘पति’ मिलेगा या नहीं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!