Muzaffarpur: बिहार में बारिश नहीं होने के कारण मुजफ्फरपुर के किसान बेहद परेशान हैं. इस मौसम में धान की खेती की जाती है, जो कि बारिश पर निर्भर करती है. बारिश नहीं होने से किसानों की चिंताएं बढ़ रही हैं.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण मुजफ्फरपुर के किसान बेहद परेशान हैं. इस मौसम में धान की खेती की जाती है, जोकि बारिश पर निर्भर करती है. फिलहाल बिहार में बारिश न होने के कारण किसानों को अपनी धान की खेती की चिंता सता रही है.
किसानों ने नहीं मानी हार
दरअसल, मुजफ्फरपुर में बारिश नहीं होने से खेतों में सूखे का असर दिखाई देने लगा है. खेतों में दरारें आ गई है. बारिश न होने और तेज धूप के कारण खेतों में धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं. उसके बाद भी किसानों हिम्मत नहीं हार रहे हैं. वो खेतों की जुताई कर धान की रोपाई करने में जुटे हैं. खेतों की जुताई कर और उसमें मोटर से पानी भरकर फसल की बुआई कर रहे हैं.
बारिश न होने के कारण झुलसी फसलें
सकरा प्रखंड में भी बारिश न होने की वजह से फसल झुलस रही है और खेतों में दरारें पड़ रही है. इसके बाद भी किसानों ने हार नहीं मानी है. किसानों का कहना है कि सरकारी स्तर पर सरकार से सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है. जबकि रोपे गए धान की हालत सही नहीं है, किसानों को अपनी फसलें बर्बाद होने का डर लगा हुआ है.
20 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की संभावना
वहीं, हाल ही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई के बाद अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है जिससे किसानों को राहत मिल सकती है. बारिश की खेती के बाद धान की खेती में सुधार हो सकता है.