Mukesh Sahani: मुकेश सहनी ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, बुलाई VIP की अहम बैठक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2643016

Mukesh Sahani: मुकेश सहनी ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, बुलाई VIP की अहम बैठक

Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी ने 8 मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी पार्टी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

मुकेश सहनी

Mukesh Sahani Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी दलों की ओर से तैयारियां जारी हैं. इसी कड़ी में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.  विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने  राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 8 मार्च एवं 9 मार्च को वाल्मीकि सभागार, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि नगर, बिहार में बुलाई है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्यों को सूचना भी भेजी है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि 8 मार्च (शनिवार) को दोपहर 12.05 बजे से शाम 5.00 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष/जिला प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है. वहीं 9 मार्च (रविवार) को सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस दौरान अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस समारोह तथा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से संबंधित विषयों तथा अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. इस बैठक में सभी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद ने पार्टी आलाकमान से पूछ लिया वो सवाल, जिसकी कोई 'हिम्मत' नहीं करता!

पार्टी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन के साथ है. अब तक तो यही तस्वीर है कि मुकेश सहनी की पार्टी महागठबंधन में साथ रहकर 2025 का चुनाव लड़ेगी. हालांकि, मुकेश सहनी ने कई बार कहा है कि यदि बीजेपी उनकी मांग मान लेती है, तो वे बिना शर्त के सब कुछ मानने के लिए तैयार हैं. अब देखना होगा कि चुनाव के समय क्या स्थिति बनती है?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news