Karamjit Singh Bakshi: जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक आईईडी विस्फोट हो गया. एलओसी के पास IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए जिसमें हजारीबाग के लाल कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी भी थे.
Trending Photos
IED Blast: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास 11 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार को आईईडी (IED) विस्फोट हुआ था. इस घटना में हजारीबाग के सेना में कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद हो गए. जबाकि, एक अन्य जवान के जख्मी हो गया है. शहीद करमजीत सिंह बक्शी पिता अजिंनदर सिंह बक्शी, माता नीलू बक्शी के बड़े पुत्र थे. जिनका हजारीबाग में क्वालिटी रेस्टोरेंट है.
दरअसल, सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर के एलओसी पर पोस्टेड थे. पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों की तरफ से आईडी ब्लास्ट में ये घायल हुए. घायल होने के बाद सेना उन्हें अस्पताल ले गयी. जहां उनकी शहादत हो गई.
मालूम हो कि सरदार करमजीत सिंह भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर थे. वे हजारीबाग के जुलू पार्क में रहने के रहने वाले थे. आने वाले 5 अप्रैल को उनकी शादी तय हुई थी, जिसकी तैयारी के लिए अभी लगभग 10 दिन पहले हजारीबाग में ही थे अभी यहां से जाने के बाद अपनी ड्यूटी पर भी तैनात थे.
हजारीबाग शहर के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके घर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. दिन के लगभग 2 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रांची एयरपोर्ट से लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में डेब्यू से पहले विरोध!
वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुःखद खबर मिली. मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
यह भी पढ़ें:'प्लीज! हरा रंग नहीं राजा...', अक्षरा सिंह ने क्यों किया मना? आखिर वीडियो ही तो है!
इनपुट: यादवेन्द्र मुन्नू
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!