आशुतोष शाही के हत्यारों को पुलिस रिमांड पर भेजा, अब होगा बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1813121

आशुतोष शाही के हत्यारों को पुलिस रिमांड पर भेजा, अब होगा बड़ा खुलासा

Ashutosh Shahi: मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित चार लोगों के हत्या का आरोपी कुख्यात मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को अदालत में कड़ी सुरक्षा में पेशी के बाद पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया.पुलिस की ओर से दिए गए रिमांड के आवेदन पर अदालत ने सुनवाई के बाद 48 घंटे के ल

आशुतोष शाही के हत्यारों को पुलिस रिमांड पर भेजा, अब होगा बड़ा खुलासा

मुजफ्फरपुर: Ashutosh Shahi: मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित चार लोगों के हत्या का आरोपी कुख्यात मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को अदालत में कड़ी सुरक्षा में पेशी के बाद पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया.पुलिस की ओर से दिए गए रिमांड के आवेदन पर अदालत ने सुनवाई के बाद 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर दिया गया. जिससे पुलिस और सीआईडी की टीम चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में पूछताछ करेगी. बता दें कि दो दिन पूर्व तमिलनाडु के रामेश्वरम से दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. जिसे हवाई मार्ग से उसे एस टी एफ की विशेष टीम द्वारा बिहार लाया गया.

जिसके बाद दोनों को मुजफ्फरपुर के विशेष सीआईडी के अदालत में पेश किया गया, कुख्यात मंटू शर्मा पर संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है और दोनो से गुप्त जगह पर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा स्थित अधिवक्ता सैयद कासिम हसन के आवास पर बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके बॉडीगार्ड पर चार अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई थी. जिसमे आशुतोष शाही की मौत मौके पर ही हो गई थी.इस मामले में अधिवक्ता कासिम हसन को भी आरोपी बनाया गया था.

इस मामले को लेकर उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी.जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी गई है।जबकि अब तक पुलिस ने कुख्यात मंटू शर्मा समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इनपुट- मणितोष कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बेगूसराय पहुंचे चिराग पासवान ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिहार सरकार को घेरा

Trending news