Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजद ज्वाइन करने का ऑफर दिया है.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के नाम की चर्चा जोरों पर है. संभावना जताई जा रही है निशांत कुमार होली के बाद सक्रिय राजनीति में एंट्री कर सकत हैं और चर्चा तो ये भी है कि साल के अंत में होने विधान सभा चुनाव में उन्हें चुनावी मैदान में भी उतारा जा सकता है. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाओं के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि निशांत कुमार को राजद ज्वाइन कर लेना चाहिए.
तेज प्रताप यादव ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने चंद्रवंशी समाज को भी ठगने और तोड़ने का काम किया है. जनता अब इनकी एक नहीं सुनने वाली है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि फैन फॉलोइंग तो मेरी ही बढ़ेगी पलटूराम की नहीं बढ़ेगी.
वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत कांर की राजनीति में एंट्री को लेकर जब तेज प्रताप यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को राजद जॉइन कर लेनी चाहिए. इतना कहकर वो कार में बैठ कर आगे बढ़ गए.
ये भी पढ़ें- 'चुनाव को देखते हुए बार-बार आएंगे', पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज
बता दें कि बिहार में होने वाला विधानसभा का चुनाव बेहद खास होने वाला है. इससे पहले तेज प्रताप यादव ने भविष्यवाणी करते हुए तेजस्वी यादव को सीएम बनने की बात ही थी. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गद्दी जल्द ही छूटने वाली है. ये मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव बिहार का अगला सीएम बनने जा रहे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!