Latehar News: अपराधियों के नए संगठन पर पुलिस का प्रहार, देसी पिस्तौल के साथ पांच को दबोचा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2648097

Latehar News: अपराधियों के नए संगठन पर पुलिस का प्रहार, देसी पिस्तौल के साथ पांच को दबोचा

Latehar News: झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां अपराधियों के एक नए संगठन को पुलिस ने नेस्तनाबूद कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संगठन में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Latehar News: अपराधियों के नए संगठन पर पुलिस का प्रहार, देसी पिस्तौल के साथ पांच को दबोचा

Latehar News: झारखंड के लातेहार में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बतयाा जा रहा है कि पुलिस ने जिले के एक नए अपराधियों के संगठन को नेस्तनाबूद कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संगठन में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहन गंझु, सागर तुरी बालूमाथ, कुलदीप गंझु बोदा चंदवा, लक्ष्मण गंझु, चामा चान्हो और एक नाबालिग शामिल हैं. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के द्वारा शोषण मुक्ति संगठन (एसएमएस) बनाकर लोगों को धमकी दी जा रही थी.

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के भयानक विस्फोट से थर्राया इलाका, घर में रखे 5 लाख की संपत्ति को नुकसान

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के द्वारा मुख्य रूप से ठेकेदारों और व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसी बीच लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों के द्वारा बकरू रेलवे साइडिंग के पास जमावड़ा लगाया गया है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रही है. एसपी को इसकी सूचना मिलने के बाद बालूमाथ इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ और थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई और अपराधियों के खिलाफ छापामारी की गई.

यह भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर भी महाकुंभ जाने वालों का हुजूम, कहीं हो न जाए नई दिल्ली जैसा हादसा!

फिर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर छापामारी किया और पांचों आरोपी को गिरफ्तार किया है. छानबीन के बाद में आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद हुई. इसके अलावा कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं. इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा कुछ दिनों से एक ठेकेदार के मुंशी को फोन कर लगातार रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो लोगों के ऊपर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है. शेष अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद स्थानीय व्यवसायियों के साथ-साथ ठेकेदारों ने भी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें: बेतिया में जंगली सूअर का आतंक, आधा दर्जन ग्रामीण घायल, गांव में दहशत का माहौल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news