Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय में शब-ए-बारात को लेकर जिला प्रशासन सतर्क मोड पर है, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा डीएम और एसपी के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है.
Trending Photos
Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज शब-ए-बारात को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है. डीएम और एसपी के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च को निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.फ्लैग मार्च जिला मुख्यालय से निकलकर पुरानी पोस्ट, ऑफिस रोड, स्टेशन रोड, बड़ी दरगाह, छोटी दरगाह समेत विभिन्न मांगों में भ्रमण करते हुए शहीद द्वार पर समाप्त हुई. इस दौरान डीएम और एसपी ने आम जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में शब-ए-बारात संपन्न कराने की अपील की.
ये भी पढ़ें: जिसने दिया कर्ज, उसी के पैसे से उसकी ही रच डाली मौत की साजिश, चलवाई गोली
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख स्थलों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और जवानों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: 44 करोड़ की लागत से सहरसा रेलवे स्टेशन का हो रहा विकास, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए शब-ए-बारात काफी खास होता है. यह रमजान का पाक महीना शुरू होने से करीब 14 दिन पहले मनाया जाता है. शब-ए-बारात के दिन मुस्लिम लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. उनसे सारी रात जागकर अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अगले दिन रोजा रखते हैं. मान्यता है कि शब-ए-बारात की रात अल्लाह की इबादत करने और उनसे किए गए गुनाहों की माफी मांगने से लोगों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं.
इनपुट - राज किशोर के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!